join us-9918956492—————
अब आप कहीं भी यात्रा करते समय अपने परिवार और दोस्तों के लगातार संपर्क में रह सकेंगे। यह खासकर महिलाओं की सुरक्षा में बेहद अहम साबित होगा। इसके लिए वाट्सऐप ने नया फीचर ‘लाइव लोकेशन’ लांच किया है।
इस नये फीचर के जरिये आप किसी को भी अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते हैं। यह फीचर फिलहाल एंड्रॉयड और आईफोन पर उपलब्ध होगा। सेंटर ऑफ सोशल रिसर्च की रंजना कुमारी ने कहा, ‘इस फीचर से महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और इससे गुमशुदा की तलाशी में पुलिस को भी मदद मिलेगी’।
वैसे वाट्सऐप पर रियल टाइम लोकेशन शेयर करने की सुविधा पहले भी थी लेकिन वह लाइव अपडेट नहीं होती थी। अब आप किसी भी व्यक्ति या ग्रुप के साथ चैट में जाएं। वहां ‘लोकेशन’ के अंतर्गत ‘शेयर लाइव लोकेशन’ पर जाकर यह तय करें कि आप कितने समय के लिए लाइव रहना चाहते हैं। इसके बाद इसे भेज दें।
इससे चैट में शामिल सभी लोग मैप पर आपकी लाइव लोकेशन को देख सकेंगे। अगर आप दोबारा लाइव लोकेशन बताना चाहते हैं तो आपको फिर से लोकेशन शेयर करनी होगी। वाट्सऐप के मुताबिक, यह एंड-टू-एंड इंक्रिप्टेड फीचर है। इससे आप यह निश्चित कर सकेंगे कि किससे और कितनी देर तक लोकेशन को शेयर करना है।
https://www.youtube.com/watch?v=5_-byR-rYEE