माधव इंटर नेशनल स्कूल का वार्षिक उत्सव धूम धाम से मनाया
महोबा । माधव इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिक उत्सव के मौके पर स्कूली बच्चों के द्वारा गीत संगीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसे देख कर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। शाम को 4ः30 बजे से 7ः30 बजे तक चले गीत संगीत के कार्यक्रम और नृत्य का दर्शकों ने आनंद लिया।
इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां सम्पन्न हुई। जिनमें विद्यालय के छात्र.छात्राओं ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पारंपरिक नृत्य, भक्ति गीत, शास्त्रीय एवं बॉलीवुड नृत्य, नाट्य मंचन और अन्य आकर्षक प्रस्तुतियां इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। छात्रों द्वारा प्रस्तुत ओ माई फ्रंेड गनेशा, मी हेप्पी कोली, गाॅड एंड गाॅडेस फैशन वाॅक, महाभारत नाट्य मंचन में मै निकला गड्डी लेके गीत की छात्राओं द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। इसके बाद छात्र छात्राओं द्वारा राज्य स्थानी नृत्य और रेट्रो डिस्को जैसी शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों ने छात्र छात्राओं की प्रस्तुति की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में विद्यालय द्वारा किए जा रहे शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक प्रयासों की सराहना की।उन्होने छात्रों की प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान किया, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोषागार के देव कुमार यादव, राकेश कुमार शुक्ल, सरदार जसपाल सिंह एवं सरदार अमरजीत सिंह, सेवक गुरु,
Also read