लॉकडाउन तोड़ने वाले बन रहे समाज और इंसानियत के लिए खतरा।

0
50
बहराइच।अलग अलग प्रदेशों से लॉकडाउन का उल्लंघन करके चोरी छिपे साइकिलों ट्रकों तथा पैदल यात्रा करके जनपद में आने वाले सबसे बड़ा खतरा बन रहे है इंसानियत के लिए जिसपर समाज के लोग चिंतित हैं,इन्ही लोगो के कारण ड्यूटी करके अपना फर्ज निभा रहे पुलिस कर्मियों को भी आज क्वारन्टीन करना पड़ा है एसपी डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि नबी हुसैन पुत्र इस्लाम अंसारी निवासी पगार छपरा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को दिनांक 19 4 2020 को दो नक्का तिराहे से मेडिकल टीम द्वारा क्वॉरेंटाइन कराया गया था   डिनांक 20.04.20 को नवी हुसैन का कोविड-19 टेस्ट कराया गया जिसमे नवी हुसैन की रिपोर्ट पाजिटिव आई टीम के सहयोग में दो नक्का तिराहे पर ड्यूटी में लगे इंस्पेक्टर श्री समर बहादुर सिंह , कांo इंद्र कुमार झा, कांoउमेश चंद्र राय, कांoरणविजय सिंह, कांo मोहम्मद नसीर , वा होमगार्ड छब्बनअली  को पुलिस लाइंस स्थित पुलिस अस्पताल मे, हेड का0 अजीत दुबे को उनके प्राइवेट  रूम  थाना रिसिया  मे, कांस्टेबल  अमरेंद्र कुमार  व कांस्टेबल विजय नारायण तिवारी  को उनके पुलिस लाइन स्थित आवास में  एवं रिक्रूट आरक्षी राम जन्म वा रोहित मिश्रा को  पुलिस लाइन स्थित खाली बैरक  मे सतर्कता की दृष्टि से और क्वारनटाइन कराया गया ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here