लकवा के मरीजो के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नम्बर-8887147300

0
164
BRIJENDRA BAHADUR MAURYA……………….
लकवा के मरीजो के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नम्बर
मेडिकल कालेज के न्यूरोलॉजी विभाग की देखरेख में बनाया गया स्ट्रोक कॉरिडोर
लखनऊ।भारतवर्ष में लकवा आकस्मिक मृत्यु होने का एक प्रमुख कारण माना जाता है।हर चालीस सेकंड पर एक व्यक्ति लकवा रोग से पीड़ित होता है और लगभग हर चार मिनट पर एक व्यक्ति की मृत्यु होती है।लेकिन यदि समय रहते लकवे की पहचान कर ली जाए तो मरीज की जिंदगी बहुत हद तक बचाई जा सकती है।मंगलवार को छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए समय से लकवे की पहचान और उसके इलाज के बारे में बताया साथ में यह जानकरी भी दी की लकवे से संबंधित समस्त उपचार और थ्रॉम्बोलिसिस की सुविधा चिकित्सा विश्वविद्यालय में उपलब्ध है।उन्होंने लकवे के मरीजों के हित के लिए स्ट्रोक हेल्पलाइन नंबर जारी किया। 8887147300 पर लकवे से ग्रस्त किसी भी मरीज के आकस्मिक सहायता के लिए कॉल किया जा सकता है। विभाग काल पर जैसे ही मरीज के आने सुचना प्राप्त करते है वैसे ही बेड और इंजेक्शन के साथ साथ मरीज के लिए आवश्यक तैयारी कर लेते है ताकि मरीज के पहुचते ही उसका तुरंत उपचार किया जा सके।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here