सीएम आवास में गौमाताओं का आगमन
बहुत जल्द सीएम आवास में गौमाताओं का आगमन हो रहा है।
पहली बार सीएम आवास के अंदर रखी जाएँगी गाय। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के लिए गोरखपुर से लायी जाएँगी 6 गाय। जिन्हें 5 केडी के अंदर ही रखा जायेगा शुद्ध दूध और उनकी सेवा के लिये बुलवाया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ।
सीएम आवास से हटाये गए लेदर के सारे सामान।आदित्यनाथ नहीं करते लेदर का उपयोग। सोफे सहित कई अन्य सामान शामिल है।
राज्य सम्पति विभाग के आदेश के बावजूद अब तक नहीं ख़ाली हुए मंत्रियो के बंगले
सत्ता का नशा अभी तक उतरने में है नाक़ाम
पूर्व मंत्रियों को अपना सरकारी बंगला खाली करने का आज आखिरी दिन..
आजम खां, रामूवालिया समेत कई मंत्रियों ने अभी तक नही खाली किए अपने सरकारी आवास…
राज्य सम्पत्ति विभाग के आदेश का नही दिख रहा है असर…
सत्ता के नशे से अभी तक नही उबर पा रहे है पूर्व मंत्री…