रक्षक ही बना भक्षक सैदपुर कोतवाल- पढ़ें पूरी खबर

0
282

महिलाओं के साथ बदतमीजी की सारी हदें की र
क्षेत्राधिकारी सैदपुर विधायक सुभाष पासी पहुंचे हुसैन पुर गांव सुना लोगों का दुख-दर्द दिया आश्वासन
गाजीपुर जनपद के सैदपुर थाना अंतर्गत बीते 22 तारीख को 1 विकलांग व्यक्ति प्राइवेट बस में सफ़र कर रहा था किराए को लेकर कुछ विवाद उत्पन्न हो गया

इसी बात को लेकर कंडक्टर और खलासी ने उस विकलांग व्यक्ति को को चलती बस से नीचे गिरा दिया

जिसके चलते बस का पिछला पहिया उसके शरीर पर चढ़ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक गांव हुसैनपुर थाना सैदपुर का निवासी था।
गुस्साए लोगों बस में तोड़फोड़ के साथ ही सैदपुर भीतरी मार्ग घंटों जाम कर दिया
काफी माल मुल्क मनोवल के बाद किसी तरह पुलिस ने जाम तो समाप्त करा दिया

इसी बात को लेकर सैदपुर कोतवाली के कोतवाल ने ग्रामीणों पर जुल्म ढाना शुरू कर दिया और पूरे गांव में जहां समझा वहां दबिश देकर महिलाओं और पुरुषों को परेशान करना शुरू कर दिया ।

बिना महिला कांस्टेबल के महिलाओं के जबरदस्ती रात में घर मैं घुसकर महिलाओं से अभद्र व्यवहार करना गाली गलौज आदि की घटनाओं को अंजाम देना जैसा घिनौना अपराध कर डाला।

सुर्खियों में रहे कोतवाल सैदपुर के खिलाफ आज कई महिलाओं ने क्षेत्राधिकारी से शिकायत की है
और अपने साथ घटित घटनाओं की जानकारी बताया।

सैदपुर कोतवाली पुलिस की इस हरकत को लेकर आज सैदपुर के सपा विधायक सुभाष पासी ने क्षेत्राधिकारी सैदपुर को साथ में लेकर पूरे गांव का जायजा लिया

विधायक और क्षेत्राधिकारी सैदपुर को साथ में देखकर लोगों के मन में आस लग गई और गांव वालों ने समझा कि अब मुझे न्याय मिल ही जाएगा

सैकड़ों की संख्या में गांव वाले जुट गए अपने विधायक और क्षेत्राधिकारी सैदपुर को घटनाक्रम से अवगत कराया।
एक सवाल के जवाब में क्षेत्राधिकारी सैदपुर ने मीडिया को बताया कि इस घटना को अंजाम देने में कुछ अवांछित तत्वों का भी हाथ है जिन्हें चिन्हित कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

क्षेत्राधिकारी सैदपुर प्रभात कुमार ने सभी गांव वालों सहित महिलाओं की बात सुनकर

आश्वासन दिया कि मैं सभी को न्याय दिलाऊंगा । और दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी । चाहे वह कितना भी प्रभावशाली व्यक्ति क्यों न हो न्याय सभी को मिलेगा।
गाजीपुर से रविंद्रनाथ सिंह की रिपोर्ट

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here