योगी संग अक्षय ने सड़क पर लगाई झाड़ू ,बने यूपी में स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर

0
91

BRIJENDRA BAHADUR MAURYA 
अक्षय कुमार को खुले में शौच के खिलाफ योगी सरकार के योजनाओं के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है. यह ऐलान सीएम योगी ने किया. लखनऊ में हुए कार्यक्रम के दौरान वह सीएम योगी के साथ सड़क पर झाड़ू लगाते भी नजर आए.

बता दें कि अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा भी कुछ ऐसी ही थीम पर आधारित है. लखनऊ में उनके साथ फिल्म की हिरोइन भमि पेडनेकर भी नजरआईं.

वैसे लखनऊ में कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने ट्वीट करके दी…

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म में अक्षय- केशव और भूमि- जया के रोल में हैं. जया और केशव को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है और दोनों शादी कर लेते हैं. लेकिन केशव के घर में टॉयलेट नहीं है इस बात की जानकारी जया को नहीं थी. जब उसे ये बात पता चलती है तो वो घर छोड़कर चली जाती है.

अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए केशव अपने घर में शौचालय बनवाने का फैसला लेते हैं. लेकिन यह इतना आसान भी नहीं होता. इसके जरिए सिस्टम में फैले भ्रष्टाचार को भी दिखाया गया है.इसके पहले फिल्म के कई पोस्टर्स भी रिलीज किए गए हैं. अलग विषय पर बनने के कारण इस फिल्म की चर्चा बहुत दिनों से हो रही है.

https://www.youtube.com/watch?v=w6cdBpoBLvo


डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर से avadhnama news app और रहें हर खबर से अपडेट।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here