युवोत्सव में 26 फरवरी को कानपुर पधारेंगे श्री श्री रवि शंकर
पालिका स्टेडियम ब्रजेन्द्र स्वरूप पार्क में होगा कार्यक्रम
कानपुर।प्रेसक्लब में प्रेस वार्ता के दौरान स्वामी प्रकाशानंद ने 13 फरवरी को होने वाले महारूद्राभिषेक की जानकारी देते हुए बताया कि महारूद्राभिषेक शिव मंदिर परिसर, सर्वोदय नगर टाउन एरिया में सम्पन्न होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी 26 फरवरी को पालिका स्टेडियम, बृजेन्द्र स्वरूप पार्क में आयोजित होने वाले “युवोत्सव” कार्यक्रम में श्रीश्री रविशंकर (आर्ट आफ लिविंग) पधार रहे हैं।
वहीं इस कार्यक्रम के प्रभारी राकेश ने बताया कि आज का युवा वर्ग इस डिजिटल युग में जहां पलक झपकते ही आॅनलाइन सारे काम पूरे कर लेता है। वहीं असंतुष्ट व धैर्यहीन है तथा जल्द निराशावादी, अवसाद ग्रस्त और दिशाहीन हो जाता है। कई अपने लक्ष्य से भटक जाते है। और गलत रास्ते अपनाने लगते है। कहा कि ऐसे में उन्हे सही मार्ग दर्शक, एक सच्चा गुरू चाहिये। इसी उद्देश्य से प्रेरणा श्रोत, श्री श्री रविशंकर जी आज की युवा पीढ़ी को संबोधित करने कानपुर महानगर में आर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 50 हजार युवा वर्ग भाग लेगा। जिसमें कानपुर के कई शिक्षण संस्थानों के छात्र शामिल होंगे। बताया कि युवोत्सव की तैयारी में जुटे सभी आर्ट ऑफ लिविंग के टीचर्स एवं वाॅलिंटिएर्स ने बीते 3 माह में 25 हजार से भी ज्यादा छात्र छात्राओं को विभिन्न संस्थानाओं में ध्यान करवाया है। वार्ता में सुगंधा, डा0 पूनम अरोड़ा, स्वामी प्रकाशानंद, राकेश भ्रमर आदि मौजूद रहे।
सर्वोत्तम तिवारी की रिपोर्ट —————-