मोदी – योगी को लेकर धरना देने निकले युवा कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका

0
195

BRIJENDRA BAHADUR MAURYA…………..
मोदी – योगी को लेकर धरना देने निकले युवा कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका


लखनऊ । उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोकसभा चुनाव के दोरान किये गये वादे और घोषणाओं को पूरा न करने के विरोध में शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष अंकित सिंह परिहार के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया । विधानसभा घेराव करने निकले युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीच रास्ते में ही भारी संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा बैरीकेडिंग करके तथा वाटर कैनन से पानी की बौछार करके युवा कांग्रेसजनों को लालबहादुर शास्त्री मार्ग पर रोंकने का प्रयास किया गया, जिसके विरोध में पुलिस प्रशासन और युवा कांग्रेसियों में झड़प हुई। विरोध प्रदर्शन के दौरान युवा इकाइयों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अंकित सिंह परिहार ने कहा कि आज पूरे देश में किसान आत्महत्या कर रहा है। नौजवान बेरोजगार सड़कों पर दर-दर की ठोकरें खा रहा है और केन्द्र की सरकार अपनी झूठी तारीफों के पुल बांधने में मस्त है। यूपीए सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई योजनाओं का उद्घाटन करके फर्जी वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं। उ0प्र0 में जिस प्रकार पिछले दो माह में योगी सरकार के कार्यकाल में हत्या, लूट, बलात्कार जैसे जघन्य अपराध बढ़े हैं और प्रदेश सरकार पूरी तरह कानून व्यवस्था पर काबू पाने में विफल साबित हो रही है उससे प्रदश की जनता भयभीत और भयाक्रान्त है।
विरोध प्रदर्शन में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 श्रीनिवास बी.वी., पूर्व मीडिया पैनलिस्ट अंशू अवस्थी, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राहुल त्रिपाठी, अभिषेक सिंह पटेल, प्रतिभा अटल, अखिलेश वर्मा, संतोष भार्गव, सोमेश सिंह चौहान, प्रदेश सचिव नकुल सक्सेना, मधुमय जयन्त, आदित्य श्रीवास्तव, लल्लन कुमार, परवीन श्रीवास्तव, दिनेश सिंह, मनीश सिंह, विशाल राजपूत, गोविन्द सिंह चौहान, लोकसभा अध्यक्ष लखनऊ मनोज तिवारी, मोहनलालगंज अध्यक्ष शुभम सिंह, फैजाबाद लोकसभा अध्यक्ष रंजीत सिंह, रायबरेली अध्यक्ष राहुल बाजपेयी आदि सैंकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here