मेघावी छात्राओं के जन्मदाता को दी गई बधाई
कानपुर महानगर। उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणामों में हडसन स्कूल की हाई स्कूल तथा इन्टरमीडिएट की मोघावी छात्राओं के शत-प्रतिशत परिणामों को देखते हुए स्कूल प्रशासन द्वारा छात्राओं का सम्मान किया गया तथा उनके माता-पिता को बधाई दी गयी।

इस अवसर पर हडसन स्कूल की प्रबन्धिका ने कहा कि छात्राओं ने शत-प्रतिशत परिणाम देकर स्कूल को आसमान की ऊंचाईयों तक पहुंचाया है और हमारा तथा शिक्षिकाओं का दायत्वि है कि छात्राओं का उत्साह बढाये। इस दौरान प्रधानाचार्या एसई न्यूटन तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, नर्सरी सुपरावइजर एस पैटसन ने छात्राओं और उनके माता पिता को बधाई देते हुए कहा कि अधिकतम अंको को और अधिक बढाने का प्रयास किया जायेगा। प्रबन्धिका ने 12 बी की छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।


सर्वोत्तम तिवारी की रिपोर्ट
———————————————————————————————————————
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे