Sunday, December 14, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshमेक इन इंडिया की बात करने वाले चाइनीज़ झालर इस्तेमाल करते हैं...

मेक इन इंडिया की बात करने वाले चाइनीज़ झालर इस्तेमाल करते हैं : अखिलेश

दुबई मुशायरे की सी डी का अखिलेश यादव ने किया विमोचन
उप्र की योगी सरकार की भ्र्ष्टाचार और मेक इन इंडिया पर सपा के राश्रित अध्यक्ष अखिलेश यादव ने  हुए कहा की इन्वेस्टर्स समिट में चाइनीस झालर लगाने वाले मेक इन इंडिया की बात कर रहे हैं इसी के साथ उन्होने कहा की भ्र्ष्टाचार के खिलाफ बात करते हैं और झालर से ज़्यादा रकम किराये में खर्च कर घोटाला करते हैं यह लोग। अखिलेश यादव आज पार्टी कार्यलय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित कर रहे थे उन्होने  इस अवसर पर दुबई के मुशायरे की सी डी का विमोचन भी किया उन्होने कहा कि गोरखपुर में मरने वाले किसी बच्चे की मदद नही किया इस सरकार ने उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक बार ताजमहल के लिए भी बोला था , फिर उसके बाद स्वक्षता अभियान के लिए गए थे ।
मुख्यमंत्री को शोभा नही देता की वह कहे कि मैं हिन्दू हु । उनको अपनी शपथ याद रखनी चाइए ।अखिलेश यादव – हमारा जुड़ाव देख कर भाजपा के मंत्री को रामायण याद आ गई लेकिन अब उन्होंने माफी मांग ली है नही तो हम महाभारत याद करते ।अखलेश यादव ने कहा की  हमने अपनी सरकार में बहुत काम किया , लेकिन ये सरकार सिर्फ बात कर रही है । इनको सैफई से बहुत दिक्कत है न जाने क्यों वहाँ की बिजली के पीछे पड़े है । मुख्यमंत्री बताये की गोरखपुर में कितने सब स्टेशन बनाये बिजली के म ने हमेशा बुवा को सम्मान दिया है आगे भी देगा । कांग्रेस का नेता हमारा दोस्त है ।अखिलेश यादव ने कहा की जिनका  मशीन पर गुस्सा नही निकल पाता है । वह लोग वैलेट पर गुस्सा निकलता है
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular