मां की शर्मनाक करतूत का खुलासा: पड़ोसी बच्चे ने खोला राज

0
22
बरेली || उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सीबीगंज के परसाखेड़ा में ढाई साल की बेटी को छत से फेंककर मार डालने का मामला हादसा ही बनकर रह जाता, अगर पड़ोसी बच्चे ने घटना को न देखा होता और बगल में सीसीटीवी कैमरे न लगा होता । दरअसल, महिला ने अपने पति मुर्शीद को सूचना दी थी कि बेटी अमन नूर छत से गिर गई है। पति ने हादसा मानकर शव दफना भी दिया था।
महिला बोली- परेशान करते थे जुड़वा बच्चे
आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी ससुराल सीबीगंज के गांव वीरपुर कासिमपुर में है और मायका फतेहगंज पश्चिमी के गांव धंतिया में है। मुर्शीद से उसका निकाह वर्ष 2021 में हुआ था। मुर्शीद परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्टरी में वेल्डर है।
परसाखेड़ा में ही नाजिम के घर में परिवार के साथ रहते हैं। पांच साल का बेटा अरमान दादा के साथ गांव में रहता है। आरोपी महिला के मुताबिक दो जुड़वां बच्चे ढाई साल की बेटी अमन नूर और पुत्र अल्फराज उसे काफी परेशान करते थे। उस दिन बेटी ज्यादा परेशान कर रही थी तो गुस्से में उसे छत से नीचे फेंक दिया।
बेटी तोतली जुबान से बताती थी पत्नी की बात
मुर्शीद ने बताया कि उसकी पत्नी फोन पर किसी से बात करती थी। बेटी तोतली जुबान से मुर्शीद को इस बारे में बताती थी। मुर्शीद ने आशंका जताई कि शायद बेटी ने कुछ आपत्तिजनक देख लिया होगा, जिसकी वजह से उसे मार दिया गया।
सीसीटीवी फुटेज में बच्ची को फेंकते दिखी महिला
दिल दहला देने वाली वारदात छह दिन पहले परसाखेड़ा में हुई। महिला ने तो अपने पति को सूचना दी थी कि बच्ची गिर गई है। हालांकि दो दिन पहले पड़ोसी बच्चे ने फेंकने की बात कही तो पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। इसके बाद घटना का खुलासा हुआ। महिला ने हत्या की बात कबूल करते हुए कहा कि बच्ची उसे बहुत परेशान करती थी। हालांकि पति का कहना है कि वह किसी से मोबाइल पर बात करती थी।
बच्ची उसे यह बात बताती थी, इसी वजह से उसे मार डाला। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर महिला को हिरासत में लिया है। शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परखाखेड़ा के मुर्शीद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 21 नवंबर को फैक्टरी में काम करने गया था। दोपहर 12:30 बजे उसकी पत्नी अनम ने ढाई साल की बेटी अमन नूर के छत से नीचे गिरने की सूचना दी। वह घर आया और पत्नी के साथ बेटी को अस्पताल ले गया। डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
पूछताछ में महिला ने कबूली वारदात 
मुर्शीद ने बेटी के शव को दफना दिया गया। खुद को गमजदा बताकर अनम मायके चली गई। मुर्शीद ने बताया कि पड़ोसी बच्चे से पता चला कि बेटी को उसकी पत्नी ने ही छत से फेंका था। इस पर पड़ोस के मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। फुटेज में वह बच्ची को फंकते हुए दिखी। इसके बाद मंगलवार को इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम को जानकारी दी। फुटेज देखने के बाद इंस्पेक्टर ने पत्नी को थाने बुलाया तो उसने वारदात कबूल ली।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here