महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुण्यतिथि व शहीद दिवस मनाया गया। 

0
1679

मथुरा। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में चोक बाज़ार स्थित गाँधी पार्क राष्ट्रपिता उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कीर्ति कुमार कौशिक ने अपने संबोधन में कहा कि आज ही के दिन 30 जनवरी 1948 को बिरला भवन में जब बापूजी प्रार्थना सभा में थे तो नाथूराम गोडसे नामक व्यक्ति ने बापू जी को नमस्कार कर चरण छूने के बहाने बापू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

अहिंसा के पुजारी देश को आजादी दिलाने वाले मुख्य नायक की हत्या की खबर सुनकर पूरी दुनिया इस घटना से स्तब्ध रह गई थी। 
महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ अनेक आंदोलन के जरिए अंग्रेजों को देश छोड़ने को मजबूर कर देश आजाद करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। हम सब कांग्रेस जन उनके विचार से प्रेरित हो राष्ट्र के प्रति कर्तव्य निष्ठा की शपथ लेते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं सही 11:00 बजे 2 मिनट का बापू जी को श्रद्धांजलि हेतु मौन रखा गया। 
शहीद दिवस के अवसर पर अध्यक्ष आबिद हुसैन द्वारा कांग्रेस पदाधिकारियों साथियों के साथ गांधी पार्क में बापू जी की याद में वृक्षारोपण किया श्रद्धांजलि अर्पित की। 
इस अवसर पर दीपक वर्मा पूर्व सभासद, अनिल कुमार उपाध्याय, महिला कांग्रेस अध्यक्ष शालू अग्रवाल, विष्णु राजपूत पूर्व सभासद, शैलेंद्र कुमार शर्मा, नीलम कुलश्रेष्ठ, राजू फारुकी, निशात अहमद खान, रमेश पंडित सेवादल अध्यक्ष, जितेंद्र मणि, बुगल पहलवान, अब्दुल कलाम, जावेद आलम, धीरज गोस्वामी, डॉक्टर गिर्राज सिंह, दौलतराम गोला, देवेंद्र चतुर्वेदी लल्ला, लियाकत पहलवान, राजू बाबू, हर स्वरूप शर्मा, विजय मोहल्ले दार, गुलजार अहमद, मनसूर अली, पीसी गुप्ता, सूरज गोयल, शेरू चौधरी, आशीष अग्रवाल, गोपाल मलय चतुर्वेदी, राशिद भाई, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, हर्ष कुमार, अतुल कौशिक, गन्नो चौधरी, बंटी सिद्दीकी, मुस्लिम कुरेशी, शहजाद, मेहराज रियाज, जगदीश वर्मा, ओम प्रकाश, सालिम, मुकेश पहलवान, विजयपाल चौधरी, अजय शर्मा, काले टिकिया वाले, प्रमोद चतुर्वेदी, मोहम्मद तारिक, नईम खान, हनीफ आलू वाले, इंद्रजीत गौतम, गोविंदराम पचोरी, भूरा पहलवान आदि प्रमुख रहेl
मथुरा से संवाददाता शाहिद क़ुरैशी की रिपोर्ट 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here