मलिहाबाद लखनऊ।सरकार की महत्व कांक्षी योजना कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र मलिहाबाद में ग्रामीण युवाओं के लिए नौकरियों के मौका दिया है। अमानीगंज गांव में संचालित एम टी एजुकेयर कंपन्नी द्वारा चलाये जा कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र मलिहाबाद में विभिन्न कम्पनियों के पदाधिकारियों ने अभ्यर्थियों को अपनी कंपन्नी में कार्य करने का मौका दिया है।
मर्दसन मल्टी कम्पनी व यजाकी व रिलायंश कम्पनियों के ट्रेनरों सुरेश यादव व विशाल सिंह ने प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राओं को बताया कि कम्पनियां आज आपकों ऑटो मोबाइल्स की 2 कंपनियों में अच्छी सैलरी और अन्य सुविधाओं आपकों गारण्टी से नौकरी प्रदान कर रही है। आप अपने हुनर और मेहनत से अपने को एक अच्छे मुकाम पर लेजाकर अपने भविष्य को सवांर सकते हैं।इस मौके पर प्रशिक्षण केन्द्र के 80 अभ्यर्थियों का विभिन्न कंपनियों में नौकरी के लिये इण्टरव्यू लिया गया। जिसमे अभ्यर्थियों को नोयडा,महाराष्ट्र आदि स्थित कम्पनी में ट्रेनिंग के बाद नौकरी दी जायेगी। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान खुद को साबित करनें वाले अभ्यर्थियों को जापान भी भेजा जा सकता है। एमटी एजूकेयर के जिला कोआर्डिनेटर पवन द्विवेदी,एवं सेन्टर मैनेजर सन्दीप पाण्डे ने बताया इस संस्थान से 270 अभ्यर्थी प्रशिक्षित हो चुके है। इस सत्र में भी 270 अभ्यार्थी है जिनमे से केवल 80 अभ्यर्थियों को इण्टरव्यू के लिये बुलाया गया था जिनमें से 46 ही चयनित हुए।
https://www.youtube.com/watch?v=CPvzcJMuhJk