मनकामेश्वर मठ की ओर से 28 को निकलेगी “विक्रम संवत्सर यात्रा

0
116

लखनऊ । मनकामेश्वर मंदिर-मठ की ओर से मंगलवार 28 मार्च को नव संवत्सर के आगमन की पूर्व संध्या पर भव्य नव संवत्सर स्वागत यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा सुबह 11:30 बजे डालीगंज के मनकामेश्वर मंदिर मठ से शुरू होगी। इसका पहला पड़ाव कैसरबार हजरतगंज मार्ग पर जिलाधिकारी आवास के सामने स्थित सरोजनी नायडू पार्क होगा। वहां राहगीरों को चंदन तिलक लगाया जाएगा। वहां से यह यात्रा अपने अंतिम पड़ाव हजरतगंज स्थित पटेल पार्क तक जाएगी। जहां संत और आमंत्रित अतिथि नव विक्रम संवत पर अपने विचार रखेंगे।
 

“विक्रम संवत्सर यात्रा”

मनकामेश्वर मठ मंदिर की श्रीमहंत, देव्या गिरि ने बताया कि विक्रम संवत 2074 की शुरुआत 29 मार्च से होगी। ऐसे में जन जागृति और समाज को देश हित के लिए संगठित करने के ध्येय से इसमें विभिन्न आध्यात्मिक और शैक्षिणिक केन्द्रों के संत और बच्चे शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि हिन्दु नव वर्ष के अवसर पर पहली बार महाराज विक्रमादित्य की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसमें बग्धी पर महाराजा विक्रमादित्य विरोजेंगे। विकम संवत्सर के बारह महीने बारह राशियों पर आधारित हैं। ऐसे में हिन्दू कलैंडर के महीनों के प्रतीक रूप में 12 बेटियां भी बग्धी में विराजेंगी। उन्होंने बताया कि राजा विक्रममादित्य ने ईसा पूर्व 56 में शकों पर अपनी जीत के बाद विक्रम संवत की शुरूआत की थी। यात्रा में विक्रममादित्य के रूप में बग्धी में विराजे सेवादार पंचाग भी आशीर्वाद के रूप में देंगे। इस अवसर पर महंत देव्यागिरि ने शहर के विभिन्न मंदिरों को भी नव संवत्सर पर विशेष श्रंगार और आरती का अग्रह किया।

 

भोले को नव संवत्सर शुभकामनां पत्र

महंत देव्या गिरि ने बताया कि नव संवत्सर पर बाबा भोलेनाथ को शुभकामना संदेश देने की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रतिभागियों को कम से कम पचास शब्दों में अपना बधाई संदेश 27 मार्च तक लिखित में मठ मंदिर तक पहुंचाना होगा। प्रतिभागी को संदेश के साथ अपना नाम, उम्र, पता और फोन नम्बर भी अंकित करना होगा। इसके विजेताओं को को 28 मार्च को पटेल पार्क में पुरस्कृत किया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here