बेख़ौफ़ डॉक्टर लाचार एसडीएम

0
127

बेख़ौफ़ डॉक्टर लाचार एसडीएम
एसडीएम के निरीक्षण में कटसहरा पीएचसी फेल

मौके पर मिला ताला बन्द

अवधनाम ब्यूरो,सहजनवा


सहजनवा/गोरखपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर सहजनवा एसडीएम लगातार अस्पतालों का निरीक्षण कर अनुशासन का पाठ पढ़ा रहे है लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहजनवां की तरह ही कटसहरा पीएचसी के अधिकारी / कर्मचारी भी शासन प्रशासन की मानने को तैयार नही है ।क्योंकि जब एसडीएम दिनेश मिश्र जाँच में अस्पताल पहुचे तो अस्पताल से सारे कर्मचारी फरार थे ।ओपीडी में ताला बन्द मिला जिसके कारण आगे की कोई जांच नही हो पाई । एसडीएम ने कहा कि पीएचसी परिसर में आवास होने के बावजूद कोई कर्मचारी मौजूद नही था जो घोर लापरवाही व अनुशासनहीनता है। विदित हो कि यहां पर डॉक्टर नही है। यहाँ पर फार्मेसिस्ट, 2 बीएचडब्लू , एक एएनएम तथा एक अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। जांच के बारे में एसडीएम ने कहा कि 2 बजे निरीक्षण के बाद मैंने 2 बजकर 5 मिनट पर अपनी रिपोर्ट सम्बन्धित अधिकारियो को दे दी। उन्होंने बताया कि सहजनवा सीएचसी अधीक्षक डा0 के0 पी0 सिंह से भी बात हुई जिन्होंने कहा कि सारे कर्मचारियो के लिए आवास है हर हालत में उन्हें वहां रहना चाहिए।
बताते चलें कि अभी पिछले दिनों ही सहजनवां एसडीएम दिनेश मिश्रा ने चौथी बार सहजनवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया था। अपने चौथे निरीक्षण में उन्हें कई डाक्टरों अनुपस्थिति मिले जो पहले भी अनुपस्थित थे और उनका वेतन बाधित करने का निर्देश एसडीएम सहजनवां ने दिया था परन्तु एसडीएम के आदेश के बावजूद डॉक्टरों का वेतन नहीं रुका । इसके बाद एसडीएम ने उनके निलंबन की रिपोर्ट डीएम और सीएमओ को भेजी थी। अब देखना ये है कि एसडीएम साहब की इस बार की रिपोर्ट पर कोई कार्यवाही होती भी है या नहीं।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here