बिग-बी का यह सपना है अधूरा

0
124

join us-9918956492———–
बॉलीवुड के बिग-बी इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे है। वहीं शुक्रवार को मिनाक्षी जैन दूसरी करोड़पति बनेने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने 1 करोड़ के सवाल पर क्विट कर दिया। 10वीं पास मिनाक्षी 50 लाख रूपए जीतकर घर वापिस गई। इस दौरान उन्होंने शो में कई प्ररेणादायी बातें की। वहीं बिग बी ने भी सत्याजीत रे से जुड़ी कई बातें लोगों के साथ सांझा की। उन्होंने खुलासा किया कि सत्याजीत के साथ काम करने का उनका सपना पूरा नहीं हो पाया।

शो के दौरान सत्याजीत रे से जुड़ा एक सवाल पुछा गया। जिसके बाद बिग बी ने उनसे जुड़ी बातें लोगों के साथ शेयर की। बिग बी ने बताया कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि वह कभी सत्यजीत रे के साथ काम नहीं कर पाए।

अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘सत्यजीत जैसे महान कलाकार के साथ काम करने का अवसर चाहता था, लेकिन कभी मिला नहीं। हालांकि एक-दो बार जब उनसे मुलाकात हुई थी तो वे कहते थे अमिताभ हमें साथ में एक फिल्म करनी चाहिए।’

अमिताभव बच्चन ने सत्याजीत रे के काम की तारीफ करते हुए कहा कि उनका काम अदभुत था। वे बुहत अच्छा प्यानों बजाते थे। उनके घर में कई किताबें थी।

अमिताभ बच्चन ने कहा कि वे एक महान निर्देशक, महान संगीतकार और लेखक थे। भारतीय इतिहास में सत्याजीत रे वो पहले व्यक्ति थे, जिनके लिए ऑस्कर खुद कोलकाता आया था।

https://www.youtube.com/watch?v=5_-byR-rYEE


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here