पद्मावत के सर्टिफिकेशन में सेंसर की भूमिका पर आपत्ति जताते हुए करणी सेना ने रविवार को कहा कि भंसाली की पूरी फिल्म पर बैन लगा देना चाहिए. भंसाली के फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद से ही करणी सेना लगातार पद्मावत का विरोध कर रही है. आरोप है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है. रानी पद्मिनी के चरित्र को गलत तरीके से पेश किया गया.
1 दिसंबर को सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया में कमी के चलते सेंसर में फिल्म पास नहीं हो पाई थी. इस वजह से निर्माताओं की ओर से तय रिलीज पर पद्मावत सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच पाई. दोबारा प्रक्रिया शुरू होने के बाद खबरें हैं कि सेंसर ने कुछ बदलाव के साथ फिल्म को मंजूर कर लिया है. फिल्म के 25 या 26 जनवरी को रिलीज किए जाने की संभावना भी है. इसके बाद से सेंसर की भूमिका को लेकर नाराज करणी सेना देशभर में फिल्म नहीं चलने की धमकी दे रही है.
https://www.youtube.com/watch?v=VRpNjJlLTY0&t=110s