प्रधानमंत्री की अनुशंसा के बाद मेजर ध्यानचंद को भारत-रत्न:विजय कुमार पाण्डेय

0
190
join us-9918956492—————————————–
अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में 9918956492 को जोड़े———————- 
मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न दिए जाने की मांग ए.ऍफ़.टी.बार एसोसिएशन लंबे समय से करती रही है, इसी विषय को लेकर कई माह पूर्व बार के महामंत्री द्वारा हस्ताक्षर अभियान विभिन्न क्षेत्रों में चलाकर बार का दस सदस्यीय प्रतिनिधि-मण्डल माहमहिम राज्यपाल से मिलकर उनके समक्ष अपनी मांग सम्बन्धी ज्ञापन भी दिया था जिस पर त्वरित कदम उठाते हुए महामहिम ने माननीय गृहमंत्री को बार की मांग से अवगत करा दिया गया, जिस पर गहन विचार-विमर्श के उपरांत प्रधानमंत्री की अनुशंसा के लिए अग्रसारित कर दिया गया।

 बार के महासचिव विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि भारतीय जनमानस में लोकप्रिय ध्यानचंद को भारत-रत्न दिए जाने संम्बंधित मांग को प्रधानमंत्री की अंतिम अनुशंसा के लिए प्रेषित करना हाकी प्रेमियों और भारतीयों की भावना के अनुकूल है, और हम पूर्णतः आशान्वित हैं कि प्रधानमंत्री इस लोकप्रिय खिलाड़ी को भारत-रत्न दिए जाने की मांग को अपनी अनुशंसा अवश्य प्रदान करेंगे और देशवासियों की भावना को तिरोहित नहीं होने देंगे। विजय पाण्डेय ने कहा कि इस विषय पर निर्णय में काफी विलम्ब हो चुका है लेकिन अब ऐसा प्रतीत होता है कि न्याय की जीत अवश्य होगी और निराशा का भाव देशवासियों के दिल से समाप्त होगा और हाकी के जादूगर को प्रधानमन्त्रीजी उसका स्थान अवश्य प्रदान करेंगें l

बार के पूर्व-महामंत्री और वरिष्ठ अधिवक्ता डी. एस. तिवारी ने कहा कि बार का संघर्ष फलीभूत हो रहा है यह हमारे लिए गर्व का विषय है और इसमें हम अंततः सफल होंगे ऐसा हमारा मानना है। तिवारी ने कहा कि लोकप्रियता के जिस शिखर पर मेजर ध्यानचंद विराजमान हैं उसके लिए भारत-रत्न से छोटा सम्मान मायने नहीं रखता । पी.के.शुक्ला ने सराहनीय प्रयास, आर.चंद्रा ने अनवरत संघर्ष का परिणाम और वरिष्ठ अधिवक्ता शमशाद आलम ने बार की बड़ी उपलब्धि बताते हुए माहमहिम की चिंताओं की सराहना की और कहा कि महामहिम ने बार की मांग पर गम्भीर रुख अपनाया इसके लिए पूरी बार माहमहिम के प्रति आभार प्रकट करती है ।

https://www.youtube.com/watch?v=eBIyfSqbc0o


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here