प्रधानमंत्री आवास के नाम पर लाखों की ठगी

0
186
join us 9918956492
सहजनवा नगर पंचायत की मिली भगत से हो रहा है सत्यापन*
पीएम आवास सत्यापन के नाम पर पांच-पांच सौ रुपया की अवैध वसूली
अवधनाम ब्यूरो,सहजनवा
*सहजनवा/गोरखपुर* -: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीब व असहाय लोगो के लिए एक योजना चलाया था जिसका मकसद था कि देश के गरीब जनता जिनके पास अपना खुद का मकान नही है उनके लिए सरकार रुपया मुहैया करा रही है कि वह अपने खाली जमीन पर खुद का पक्का मकान बनवा सके । सरकार का मकसद है कि आगामी कुछ वर्षों में देश का कोई भी गरीब पक्का मकान से वंचित न राह पाए। लेकिन नगर पंचायत के कुछ अधिकारियों के मिली भगत से सत्यापन करने वाले संस्था के कर्मचारी नगर के गरीब जनता से सत्यापन के नाम पर अवैध वसूली कर रहे है।
बतादे की जो लोग आवास के लिए आवेदन किये थे उनका सत्यापन करने के लिए शासन ने विभिन्न संस्थाओं को लगाया था। जिसमे सहजनवा नगर पंचायत में गौतम बुद्ध मानव सेवा संस्था को सत्यापन के लिए ठेका दिया गया था। इस संस्था के आधा दर्जन युवक नगर पंचायत के अलग अलग वार्डो में लिस्ट लेकर सत्यापन कर रहे थे और आवेदको से सत्यापन के नाम पर किसी से पांच सौ तो किसी से तीन सौ रुपया वसूल रहे थे । सोमवार को दिनके 2 बजे वह लोग नगर पंचायत के वार्ड नं 15 लुचुई में पहुचे और लोगो से सत्यापन के नाम पर वसूली कर ही रहे थे इसकी शिकायत लोग वार्ड के सभासद से शिकायत किये जिस पर सभासद ने उक्त संस्था के कर्मचारी को पकड़ कर नगर पंचायत कार्यालय में गए जहाँ पर एक पदाधिकारी ने बात करके छोड़ दिया।
जिसको लेकर ग्रामीणों ने नगर पंचायत के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया। और कार्यवाही करने का मांग किया। प्रदर्शन करने वालो में रहमत अली, मो असलम, शांति देवी, जय मुनि, समसुद्दीन, रामदेव, श्यामरती, उर्मिला देवी, पूनम देवी शामिल थे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here