BRIJENDRA BAHADUR MAURYA——
बीटीसी प्रशिक्षु का बड़ा प्रदर्शन, प्रतिनिधि जा रहे हैं मंत्री अनुपमा जायसवाल से मिलने
लखनऊ। उत्तर प्रदेश बीटीसी प्रशिक्षु शिक्षक संघ के सदस्य मंगलवार को राजधानी में हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर विशाल धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सुबह से बड़ी संख्या में जुटे बीटीसी प्रशिक्षु आक्रोशित हैं और विधानसभा घेराव की तैयारियों में लगे हुए हैं।
प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह सोमवंशी के अनुसार परिषदीय विद्यालयों में रिक्त सहायक अध्यापकों के 75 हजार पदों पर बीटीसी टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षितों के लिए नवीन भर्ती को लेकर हजारों प्रशिक्षुओं ने राजधानी में डेरा डाला हुआ है। इनका कहना है कि 28 जून से लोग लगातार राजधानी के लक्ष्मण मेला मैदान पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे परंतु शासन ने इनकी मांगो पर ध्यान नहीं दिया है इसलिए आज वे आर पार का फैसला करने के लिए एकत्रित हुए हैं।
पंकज यादव ने कहा कि प्रदेश के 1.72 लाख प्राथमिक स्कूलों में सहायक शिक्षकों के पद खाली हैं तो हमारी भर्ती क्यों नहीं की जा रही है।
आक्रोशित बीटीसी प्रशिक्षु जैसे ही विधानसभा घेरने के लिए निकले वैसे ही बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने उन्हे रोक लिया है। पुलिस ने कहा कि उनका पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ही बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल से मिल कर अपनी बात रख सकता है।
बीटीसी प्रशिक्षुओं का प्रतिनिधी मण्डल शीघ्र ही बेसिक शिक्षा मंत्री से मिलने जा रहा है।
https://www.youtube.com/watch?v=w6cdBpoBLvo