पूर्व विधायक अभय सिंह ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

0
221
 पढ़े पूरी खबर————————–

पूर्व विधायक अभय सिंह ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

फैज़ाबाद।क्रान्ति दिवस 9 अगस्त के मौके पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की आयोजित जनसभा को लेकर  समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अभय सिंह ने कार्यक्रम स्थल ग्राम मढ़ना पहुँचकर कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया साथ ही कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में भीड़ जुटने का आवाहन किया ।
विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए अयोध्या की धरती से चुनावी सभा की शुरुआत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व राजबली यादव के क्रान्ति दिवस के मौके पर करेंगे जहाँ पर वह स्व राजबली यादव की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। 9 अगस्त दिन बुधवार को दिन में 11 बजे पूरा ब्लॉक के ग्राम मढ़ना में पहुँचकर सभा को सम्बोधित करेंगे।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे जनपद के सपाइयों ने जी जान लगा दिया है ।इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अभय सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर स्थित का जायजा लिया इसके साथ ही इस भव्य कार्यक्रम की रूप रेखा भी तय किया इस मौके पर पूर्व विधायक अभय सिंह के अलावा पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन पाण्डेय ,विनय मौर्या मोनू जिलाध्यक्ष छात्र सभा,रमाकान्त यादव पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख,संजय सिंह राजू अध्यक्ष भूमि विकास बैंक,राजबहादुर यादव प्रबन्धक, सैय्यद फैज़ान अहमद ,ब्लॉक प्रमुख मया भूपेन्द्र सिंह बबलू ,प्रेम नारायण यादव सदस्य जिला पंचायत,सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

https://www.youtube.com/watch?v=w6cdBpoBLvo


डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर से avadhnama news app और रहें हर खबर से अपडेट।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here