MarqueeSliderUttar Pradesh पुलिस आरक्षी भर्ती में हुई धांधली को लेकर अभ्यर्थियों ने दिया धरना उठाई सीबीआई जांच की मांग By Admin - April 8, 2017 0 173 FacebookTwitterPinterestWhatsApp BRIJENDRA BAHADUR MAURYA पुलिस आरक्षी भर्ती में हुई धांधली को लेकर अभ्यर्थियों ने दिया धरना उठाई सीबीआई जांच की मांग सरकार में आरक्षी के पदों पर (41610)पर हुई भर्ती को लेकर प्रदेश के कई जिलो से आए अभ्यर्थियों ने जीपीओ हजरतगंज पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया तथा उम्मीद जताई की वर्तमान प्रदेश सरकार हुई धांदली की सीबीआई जांच करेगी।अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रदेश में सरकार बदल जाने से उनमें न्याय की उम्मीद जागी है।अभ्यर्थियो ने भर्ती के तुरंत CBI जांच का आदेश की मांग की है।अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे अभिषेक अग्निहोत्री ने कहा कि माननीय मोदी जी ने प्रदेश के ठगे गए युवाओं से वादा किया था कि उनकी सरकार आते ही समस्त भर्तियों की जांच की जाएगी। माननीय योगी जी से युवाओं को काफी बेहतर उम्मीद है कि वह सब हम सब के भविष्य को ध्यान में रखते हुए भर्ती का जांच का आदेश देंगे।अभ्यर्थियों की मांग है कि माननीय मुख्यमंत्री जी उक्त भर्ती घोटाले के संदर्भ में ज्ञापन हेतु समय प्रदान करें अन्यथा अभ्यर्थी अनशन जारी रखेंगे। Also read