पद्मावत के ‘घूमर’ गाने में ऐसे और यह हुए परिवर्तन

0
93
JOIN US-9918956492—————————————————–
अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में 9918956492 को जोड़े————————————- 
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज होने को तैयार हो रही है। सेंसर बोर्ड के आदेश के मुताबिक फिल्म में कट्स लगाए जा रहे हैं और जरूरी परिवर्तन किए जा रहे हैं। फिल्म का नाम पहले ही ‘‘पद्मावती’’ से ‘‘पद्मावत’’ किया जा चुका है। अब एक और अहम बदलाव सामने आ गया है। ‘‘घूमर’’ गाने में दीपिका पादुकोण की कमर और पेट को वीएफएक्स के जरिए छिपा दिया गया है।
घूमर गाने में ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का पेट और कमर दिखने पर बोर्ड ने आपत्ति जताई थी। सेंट्रल बोर्ड फॉर फिल्म सर्टिफिकेशन की जांच कमिटी ने फिल्म के प्रोड्यूसर्स से कहा था कि जहां-जहां दीपिका पादुकोण का पेट दिखाई दे रहा है, वे सीन हटा दिए जाएं। दरअसल करणी सेना ने पहले ही आपत्ति जताई थी कि राजपूत महिलाएं ऐसे डांस नहीं करतीं।

गाने में एडिटिंग का काम पूरा हो गया है और जहां-जहां दीपिका की कमर दिख रही थी, वहां वीएफएक्स के जरिए चुनरी नजर आ रही है। दर्शकों को यही गाना अब देखने को मिलेगा।
हालांकि इस परिवर्तन के बाद गाना थोड़ा छोटा भी हो गया है। उधर फिल्म ‘‘पद्मावत’’ को लेकर चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। राजपूत करणी सेना ने अब धमकी दी है कि वह 25 जनवरी से शुरू हो रहे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में सेंसर बोर्ड प्रमुख प्रसून जोशी को भाग नहीं लेने देगी। करणी सेना ने धमकी दी कि वह संजय लीला भंसाली को भविष्य में राजस्थान में कोई प्रॉजेक्ट शूट भी नहीं करने देगी।
——————————————————————————————————————
अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here