नवरात्र में मीट की दुकान नहीं हटाई तो हुआ ऐसा

0
158
खेतासराय क़स्बा थाना खेतासराय तहसील शाहगंज जौनपुर  23 मार्च शुक्रवार की सुबह अधिशाषी अधिकारी खेतासराय पुलिस बल के साथ सभी दुकानों को उपजिलाधिकारी शाहगंज के आदेश पर हटवा रहे थे तभी दुकानदारों व पुलिस के बीच जम कर हाता पाई व नोक झोंक हुई भारी संख्या में भीड़ एकत्र होगई भीड़ को तित्तर बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा जिसमे एक सिपाही व दुकानदार को भी मामूली चोट आई ।

https://www.youtube.com/watch?v=jzR_ekN-mpI

ज्ञात हो कि सप्ताह भर पहले नगर पंचायत ने सभी दुकानदारों को लीगल नोटिस भेज दिया था लेकिन किसी दुकानदार ने मीट की दुकान नही हटाई जिसका अभियान शुक्रवार की सुबह पुलिस बल के साथ चलाया जारहा था जिसमे दोनों के बीच जम कर संघर्ष हुआ दुकानदारों का आरोप है कि प्रसाशन बिना सूचना दिए बलपूर्वक हमारी वर्षों की पुरानी दुकान तोड़ने लगा तथा दुकान के लिए नगर में कोई स्थान भी निर्धारित नही किया जिसके कारण दुकानदारों के सामने जीविका संकट है।
अधिशाषी अधिकारी अमित कुमार की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद सहित 10 अज्ञात लोगों पर हत्या का प्रयास,सरकारी कार्य मे बाधा डालना,बल प्रयोग करना तथा बलवा, सहित आठ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके लगभग आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेलिया है बाकी आरोपियों के संभावित ठेकानो पर दबिश देरही है.
अजवद क़ासमी की रिपोर्ट
———————————————————————————————————————
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here