नवरात्रि मेला प्रबन्ध समिति ने समस्याओं के निदान हेतु चौक में दिया धरना।

0
178
नवरात्रि पर चौक के बड़ी काली जी मंदिर में लगता है विशाल मेला
 लखनऊ। राजधानी में चौक स्थित बड़ी काली जी मंदिर में बहुत पुराने समय से नवरात्रि के समय मेला लगता आ रहा है मौजूदा समय में श्री श्री जगन्नाथ जी रथ यात्रा एवं नवरात्रि मेला प्रबंध समिति मेले की पूरी जिम्मेदारी लेती हुई चली आ रही है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से मेले में प्रशासन का किसी भी प्रकार से सहयोग नहीं हो पा रहा है जिसके लिए मेला समिति के पदाधिकारियों ने चौक कोतवाली में धरना दिया।
चौक स्थित बड़ी काली जी मंदिर में प्रत्येक वर्ष में दो चेत्र नवरात्रि एवं शारदीय नवरात्रि में पिछले 500 वर्षों से ऐतिहासिक मेला लगता है जिसका प्रबंधन समिति पूर्व से करती रही है इस ऐतिहासिक मेले में लाखों श्रद्धालु जिसमें बूढ़े बच्चे महिलाएं भारी संख्या में आते हैं इस कारण से सुरक्षा यातायात साफ सफाई पर जल मार्ग प्रकाश वर्ष स्वास्थ्य कैंप की अत्यंत आवश्यकता रहती है।जिसमें जिला प्रशासन,पुलिस अधिकारियों,नगर निगम लेसा विभाग द्वारा पूर्व में व्यवस्था की जाती रही है । विगत दो नवरात्रों से व्यवस्था का अभाव रहा है जबकि इस नवरात्रि का मेला 29 मार्च से प्रारंभ हो रहा है।इस बार जिला प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने मेला समिति से ना तो संपर्क किया और ना ही मेला हेतु किसी भी प्रकार की व्यवस्था की है।इन्ही समस्याओं से त्रस्त समिति के पदाधिकारियों ने चौक कोतवाली पर धरना दिया जिनमे से मुख्य मांग की है की मेले से पूर्व नालियों की साफ सफाई हो
मंदिर तथा मार्ग प्रकाश में उचित व्यवस्था की जाए,सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस का सहयोग तथा यातायात स्वचालन के लिए यातायात विभाग का सहयोग,शौचालय एवं प्राथमिक चिकित्सा के व्यवस्था हो जाए ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार से कोई समस्या ना हो। शांतिपूर्वक धरना देने के बाद मेला समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के नाम का ज्ञापन चौक कोतवाली में दिया
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here