नगर अध्यक्ष सैय्यद कसीम अशरफ के संयोजन में हुआ प्रदर्शन

0
154

JOIN US-9918956492——————————————-

किसानों की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने किया धरना प्रदर्शन

नगर अध्यक्ष सैय्यद कसीम अशरफ के संयोजन में हुआ प्रदर्शन

टांडा अंबेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनपद के सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार में किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए आवाज उठाने के साथ ही किसानों को उनकी फसलों के उत्पादन का सही मूल्य दिए जाने के साथ ही उनकी आय को दोगुना के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित कराया इस मौके पर टांडा तहसील में समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष सैयद कसीम अशरफ के संयोजक तत्व में तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक अजीमुल हक पहलवान मौजूद रहे धरने का संचालन युवा सपा नेता अरसुर्रहमान ने किया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टांडा तहसील परिसर में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष सैयद कसीम अशरफ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में प्रदेश का किसान बेहाल है सरकार के मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रीगण अपने भाषणों में किसान के कल्याण की अनेक योजनाओं व कार्यक्रमों की घोषणा दिन प्रतिदिन करते आ रहे हैं परंतु वास्तव में धरातल पर किसानों के लिए कोई लाभकारी कार्य नहीं हुआ है।नगर अध्यक्ष सैयद कसीम अशरफ ने कहा कि अखिलेश सरकार में किसानों को मुफ्त सिंचाई , फसल बीमा , समय पर बिजली , उर्वरक एवं बीज की आपूर्ति की व्यवस्था थी भाजपा सरकार इन को बनाए रखने में असफल साबित हुई है । इस मौके पर पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की किसान विरोधी नीतियों से प्रदेश के किसान बदहाल है प्रदेश सरकार किसानों से आलू खरीदने का वादा करती है लेकिन सत्ता संभालने के बाद ही वह अपना वादा भूल जाती है आज किसान आलू सड़कों पर फेंकने के लिए मजबूर हो गया है किसानों की लागत मूल्य ही नहीं निकल पा रही है जिससे कोल्ड स्टोर से निकासी नहीं हो रही है और नई उपज का समय भी आ गया है ।पूर्व विधायक अजीमुल हक पहलवान ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने किसान मजदूर और बुनकरों के लिए जो भी योजनाएं चलाई थी यह सरकार अगर उन योजनाओं को ही चालू रखती तो किसानों की इतनी दुर्गत नहीं होती धान की अच्छी उपज होने से किसानों के धान को बिचौलियों द्वारा खरीदा जा रहा है सरकारी खरीद बिचौलियों द्वारा कराई जा रही है जिससे किसानों को धान ओने पौने दामों पर बेचना पड़ा है उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से किसानों की लागत मूल्य का दोगुना लाभ दिए जाने का भाजपा का वादा भी याद दिलाया और किसानों की समस्याओं को जल्द ही दूर करने की मांग किया इस मौके पर समाजवादी पार्टी ने महामहिम राज्यपाल जी को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी टांडा को सौंपा इस मौके पर प्रदेश सचिव यूवजनसभा मोहम्मद शाद सिद्दीकी प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी फैजान खान , नगर अध्यक्ष टांडा सैयद कसीम अशरफ , पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा पालिका अध्यक्ष टांडा रेहाना अंसारी , दिनेश सिंह यादव , महंत चंद्र प्रकाश त्रिपाठी , रईस अशरफी  चंद्रशेखर प्रधान सुदर्शन यादव सहित सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

https://www.youtube.com/watch?v=PBLx74WM1t8


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here