Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedधर्मेंद्र की बेटी ऐषा देओल एक बार फिर से ब्याह रचाएंगी

धर्मेंद्र की बेटी ऐषा देओल एक बार फिर से ब्याह रचाएंगी

पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे—————–  

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ऐषा देओल एक बार फिर से शादी के पवित्र सूत्र में बंधेंगी. जी हां…पति भरत तख्तानी के साथ ऐषा दोबारा से बेबी शावर के दिन ब्याह रचाएंगी.

ऐषा देओल अपनी शादीशुदा जिंदगी के सबसे अच्छे स्पेस में हैं. बेहद प्यार करने वाला पति, एक नन्हीं जान को जन्म देने की खुशी तो थी ही, लेकिन इस मौके पर खुशियों की हैट्रिक बनाने के लिए ऐषा ने कुछ खास सोचा है. उन्होंने पति के साथ बेबी शावर के दिन दोबारा शादी करने का प्लान बनाया है.

इस खबर की पुष्टि करते हुए ऐषा ने एक इंटरव्यू में कहा, इस बार शादी के मौके पर एक सिंधी पुजारी होंगे ताकि मेरे सास-ससुर थोड़ा बहुत समझ पाएंगे कि क्या कहा जा रहा है. एक दुल्हन होने के नाते, मैं पहले अपने पापा की गोद में बैठूंगी और कन्यादान के बाद भरत की गोद में. इसलिए मेरी जिंदगी के दो सबसे अहम इंसान इन रस्मों में हिस्सा लेंगे. हालांकि यह सब बहुत ही इमोशनल होगा.

ऐषा देओल बताती हैं- समय के साथ मेरा और भरत का रिश्ता और मजबूत हुआ है. पिछले पांच सालों में हम दोनों एक-दूसरे को काफी अच्छे से समझ चुके हैं. जब से मैं प्रेगनेंट हुई हूं मेरा मूड हर वक्त बदलता रहता है. लेकिन अब भरत सब कुछ सहन कर लेते हैं और मुझे लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हो गए हैं. भरत मेरे बेस्ट क्रिटिक हैं, वह मुझे हर काम के लिए प्रेरित करते हैं. मैं जिंदगी में कुछ भी बदलना नहीं चाहती, जिंदगी बेहद ही खूबसूरत है. मोस्ट रोमांटिक बेबी शावर की तस्वीरें देखने के लिए मैं अभी से उत्सुक हूं.

https://www.youtube.com/watch?v=YLlPJE-deBw


अवध न्यूज़ के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडिओ के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadh news सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular