दो पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से बचाई गई युवती की जान

0
223
दो पुलिस कर्मियों की सूझ बुझ से बचाई गयी युवती की जान
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कस्बे में शनिवार की शाम गश्त पर बाइक से निकले दो सिपाहियों ने एक लङकी को रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर खङा देखकर  सूझबूझ का परिचय देते उसके पास पहुँचकर ट्रेन के आगे कूदकर जान देने पहुँची युवती को बचाया।पुछताछ में युवती ने माँ की फटकार के बाद ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की बात कही।जिसके बाद सिपाहियों ने युवती को समझा बुझाकर महिला सिपाही को बुलाकर थाने भेजकर परिजनो को सूचना दी।माँ-बाप के थाने पहुँचने पर पुलिस ने युवती को उनके सुपुर्द किया‌।
जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज कस्बे के गोसाईगंज तिराहे पर पिकेट ड्यूटी में तैनात सिपाही सन्तोष मिश्रा व नूर मोहम्मद बाइक से कस्बे में रेलवे स्टेशन की तरफ बनी कालोनियों में गश्त कर रहे थे तभी अचानक स्टेशन के पास रेलवे पटरी के बीचो-बीच एक युवती को खङा देख मौके पर पहुँचकर पटरी से हटाकर महिला सिपाही को बुलाकर थाने भेजा।जहाँ युवती ने अपना नाम रचना रावत निवासी शिवगुलाम खेङा मजरा परवर-पश्चिम बताया ओर माँ रेखा की डाट के बाद घर से भाग कर ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की बात कही‌।जिसके बाद सिपाहियों ने रेखा के पिता राजेश रावत को फोन कर सूचना दी।सूचना के बाद कोतवाली पहुँचे पिता राजेश व माँ रेखा के सुपुर्द पुलिस ने युवती को कर दिया।
———————————————————————————————————————
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here