.टेंट हाउस में लगी आग लाखों का माल स्वाहा

0
149
BRIJENDRA BAHADUR MAURYA
लखनऊ।राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक टेंट हाउस में बुधवार को आग लगने के कारण लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया मौके पर पहुंची दमकल तथा स्थानीय पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्दिरा नगर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर 17 स्थित बाल बालबिहार परिसर में हंस टेन्ट हाउस में बुधवार सुबह लगभग छह बजे अचानक आग लग गई देखते ही देखते आपने विकराल रुप धारण कर लिया।लगने की सूचना पर क्षेत्रिय फायर अधिकारी इन्दिरा नगर उमाकान्त सिहं व जिला फायर अधिकारी ए.बी पाण्डेय ने घटना स्थल पर पहुँचकर बचाव कार्य की निगरानी करते हुए लगभग एक दर्जन फायर कर्मचारियो की अथक परिश्रम से लगी आग पर काबू पाया गया,उक्त अवसर वर्तमान पार्षद पति व पूर्व पार्षद व भाजपा नेता भृगुनाथ शुक्ला मौके पर मौजूद थे श्री शुक्ला ने पूँछने पर बताया  आग लगने से टेन्ट हाउस का लाखो का सामान नष्ट हो गया लेकिन आग लगने का कोई कारण कोई नही बता सके।सूचना पर पहुँचे टेन्ट हाउस मालिक के पुत्र हेमन्त कुमार वर्मा से जब आग लगने का कारण पूँछा गया तो वह भी कारण नही बता सके और ना ही आग लगने से हुए नुकसान का कोई ब्यौरा बता सके,जब बचाव कार्य के सम्बन्ध मे जिला फायर अधिकारी ए.बी पाण्डेय से  पूँछा गया तो उन्हे बताया लगी आग पर पूरी तरह से  छह दमकल की  गाडि़यो द्वारा काबू पाने की बात कही गयी। लेकिन घटनास्थल पर स्थानीय कालोनी निवासियो ने भी बचाव कार्यो जमकर मदद की। आग ने इतना विकराल रुप धारण कर लिया था कि सुबह आठ बजे दिन में बालबिहार परिसर  फैले धुएँ से अँधेरा तब्दील हो गया।टेन्ट हाउस स्थल पर आग से बचाव के कोई उपकरण नही दिखायी दिये। दमकलकर्मी यदि समय पर नहीं पहुंचते तो शायद आस पड़ोस के घरों पर भी बहुत अधिक मात्रा में नुकसान हो जाता।दमकलकर्मी तथा स्थानीय निवासियों की मदद से बहुत बड़ी दुर्घटना होते होते बच गई।
5.
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here