टीबी रोग को जनपद से उखाड़ फेंकना जीवन का मक़सद – सीएमओ

0
227

टीबी रोग को जनपद से उखाड़ फेंकना जीवन का मक़सद – सीएमओ।

टीबी मुक्त संकल्प रथ को डीएम ने दिखाई हरी झण्डी।

बहराइच। पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियन्त्रण कार्यक्रम अन्तर्गत 24 फरवरी से प्रारम्भ होकर जनपद में 10 मार्च 2018 तक संचालित होने वाले सक्रिय टी.बी. खोजी अभियान को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने कलेक्ट्रेट से टी.बी. मुक्त संकल्प रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। संकल्प रथ जनपद के नगरीय क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को क्षय रोग के सम्बन्ध में जागरूक करेगा।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रमिल कुमार सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट गुलाम सरवर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए के पाण्डेय, डिप्टी सीएमओ डा. पीके बांदिल, डा. अनिल, जिला क्षय रोग अधिकारी पीके वर्मा, डीपीएम एनएचएम डा. आरबी यादव, डीएचईआईओ सुनील कुमार सिंह, समस्त एसटीएस/एसटीएलएस सहित अन्य लोग मौजूद रहे।इसके बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 ए0के0 पाण्डेय ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए बताया कि जनपद से टीबी जैसी भयंकर बीमारी को जड़ से उखाड़ फेंकना जीवन का मक़सद बन गया है जनपद के 96 स्थानों को चिन्हित करके155 टीम तथा 31 सुपरवाइजर को इस कार्य मे लगाया गया है प्रत्येक टीम एक दिन में 50 घरों को देखेंगे ये 5 दिन नानपारा तथा 5 दिन शहर में भृमण कर लोगों को जागरूक करेगा।जो व्यक्ति इस रोग से पीड़ित पाया गया उसको 48 घंटे के अन्दर दवा उसके घर पर पहुँचाई जाएगी।तथा दवा को इस्तेमाल करने पर एक नमबर मिलेगा जिसपर मिस्डकॉल करना होगा।

अतहर मेहदी की रिपोर्ट

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here