जानी मानी थिएटर अदाकारा और टीवी- फ़िल्म अभिनेत्री रीमा लागू का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

0
241

JOIN US 9918956492
जानी मानी थिएटर अदाकारा और टीवी- फ़िल्म अभिनेत्री रीमा लागू का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

वो 59 साल की थीं और कुछ समय से बीमार थी, उनके परिवार ने बताया कि उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अस्‍पताल में अंतिम सांसें लीं.

साल 2015 में अपने एक विज्ञापन की शूटिंग के बाद हमारे सहयोगी सुशांत मोहन से हुई एक निजी मुलाकात के दौरान रीमा ने बताया था, “मैं हिंदी फिल्मों में जल्दी ही मां बना दी गई, अक्सर बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के साथ ऐसा हो जाता है. आप तो जानते ही हैं कि ये तब है जब मेरे बेटे के रोल में काम करने वाले हीरो की उम्र मुझसे 1 ही साल कम थी.”

रीमा के दामाद विनय ने बताया कि रात 12.30 बजे सीने में दर्द के बाद उन्हें कोकिलाबेन हॉ​स्पीटल में भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह उनका निधन हो गया.

उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई के ओशिवारा में दोपहर दो बजे किया जाएगा.

रीमा अंत समय तक अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय थीं और स्टार प्लस के धारावाहिक ‘नामकरण’ में वो काम कर रहीं थी, इसके अलावा वो थिएटर और एड फ़िल्में भी कर रहीं थीं.

रीमा जी को बॉलीवुड में काफ़ी सम्मान से देखा जाता था और वो आॅनस्क्रीन शाहरुख (कल हो न हो), आमिर (क़यामत से क़यामत तक में जूही की मां), सलमान (मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन), तीनों की फ़िल्मों में मां का रोल प्ले कर चुकी हैं.

रीमा लागू मराठी और हिंदी फिल्मों और थिएटर का एक जाना माना नाम तो थी ही, वो कई सुपरहिट धारानवाहिकों की पहचान रही हैं.

1994 में आए श्रीमान-श्रीमती धारावाहिक से वो ‘कोकी’ के किरदार से घर घर में लोकप्रिय हो गई थी.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here