जानिए क्यों टूटा शिव मंदिर और अब पुनर्निर्माण को लेकर हो रहा यह सब

0
200
शिवमंदिर का निर्माण फिर से हो -जागरण मंच 

मोहनलालगंज में शिवमंदिर के ढहे जाने के विरोध में हिन्दू जागरण मंच द्वारा फिर से शिवमंदिर बनवाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

लखनऊ हजरतगंज के गाँधी प्रतिमा पर कुछ दिनों पूर्व मोहनलालगंज क्षेत्र में शिवमंदिर के ढाहे जाने को लेकर भू-माफिया द्वारा स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत का आरोप लगाते  हुए जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रशासन द्वारा दोषियों के विरुध्द किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही हे। अपितु सांठ-गाँठ कर संगठन के कार्यकर्ताओ व मंदिर निर्माण में सहयोग करने वालों के विरुध्द साजिशें की जा रही है।

जागरण मंच के जिला मंत्री ऋषि  मिश्रा ने इस सभी जानकारी को  देते हुए प्रदर्शन कर अपनी तीन प्रमुख मांगें को  लेकर बताया कि शिव मंदिर तोड़ने वाले व्यक्रियों के प्रति प्रशासन की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जाय तथा उसी जगह पर फिर से मंदिर का निर्माण किया जाय। प्रशासन फिर से मंदिर निर्माण करवाने में सहयग करें। दोषी प्रशासनिक अधिकारीयों व इन्स्पेक्टर मोहनलालगंज धीरेन्द्र कुशवाहा इ विरुद्ध कार्रवाई की जाय।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here