अवधनामा संवाददाता
ललितपुर (Lalitpur) । जिला प्रशासन के सहयोग पत्रकारों की सुरक्षा और उनके स्वास्थ को दृष्टिगत रखते हुये जिला सूचना कार्यालय में सूचना अधिकारी पीयूष चंद्र राय एवं पत्रकार साथियों की उपस्थिति में कोविड वेक्सीन की पहली डोज आज ली है। महामारी से लड़ाई में वैक्सीन एक बड़ा हथियार है। कोरोना मुक्त भारत के लिए पूरे देश में वैक्सिनेशन ड्राइव चल रहा है। महामारी से लड़ाई में वैक्सीन एक बड़ा हथियार है। वैक्सीन लगवाएं। लोगों को इसके लिए प्रेरित करें। वैक्सीन लगने के बाद भी दो गज की दूरी और मास्क का उपयोग जरूर करें। यह महामारी को हराने का सबसे बड़ा हथियार है। दवाई के साथ कड़ाई भी अभी बहुत जरूरी है। वैक्सीनेशन कराने सूचना कार्यालय पहुंची प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू की धर्मपत्नी सोनाली बबेले ने भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए को-वैक्सीन की पहली डोज का टीकाकरण कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन आवश्यक है। उन्होंने जनपदवासियों से आह्वान किया कि अब केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा 18 से 44 वर्ष की आयुवर्ष के लोगों को फ्री में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन अवश्य लगवायें।01 जून से कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरूआत हो चुकी है। प्रदेश के 75 जिलों में 18 से 44 वर्ष के युवा, पुरुष, महिलाओं को भी वैक्सीन लगने की शुरुआत हो गई है। युवाओं में वैक्सीन को लेकर खासा उत्साह देखा गया। संकुल प्रभारी मडावरा शिक्षक हरिशंकर सोनी बताते हैं कि मेरा कस्बा वासियों से यही कहना है कि किसी के बहकावे में न आएं और “दो गज की दूरी,माक्स है जरुरी “के साथ सरकार के कार्यक्रम में प्रतिभाग करके नंबर आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।मैं शिक्षक साथियों और मित्रों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए लगातार प्रेरित कर रहा हूं। शिक्षक पुष्पेंद्र जैन ने बताया कि वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में विभिन्न भ्रांतियां भी चल रही है।लेकिन वैक्सीन स्वदेशी है।मैं तो स्वदेशी निर्मित सामग्री पर ज्यादा विश्वास करता हूं।स्वदेशी निर्मित वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है।कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं।देश के करोडों लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज ली हैं और स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रहे हैं।शिक्षक हरिशंकर सोनी,पुष्पेंद्र जैन,हरिओम आरती सोनी,प्रियंका,पलक जैन, ने वैक्सीन लगवाकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया।