Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUncategorized जग्गा जासूस को लेकर पापा से नाराज रणबीर

 जग्गा जासूस को लेकर पापा से नाराज रणबीर

पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे——-
रणबीर कपूर को अपनी फिल्म जग्गा जासूस से जितनी उम्मीद थी, उससे बड़ा झटका उनको लगा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठंडी रही. रिलीज के पहले वीकएंड पर तो लगा था कि धीरे-धीरे जग्गा जासूस की कमाई रफ्तार पकड़ेगी लेकिन ऐसा हो नहीं सका.

जग्गा जासूस ने पहले 10 दिन में करीब 53 करोड़ कमाए. आने वाली फिल्मों की रिलीज देखते हुए,जग्गा जासूस का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 90 करोड़ पर सिमट जाने की अटकलें हैं.

करीब 4 साल के प्रोडक्शन टाइम में बनी जग्गा जासूस का अनुमानित बजट 120 करोड़ बताया जाता है. बता दें कि इसमें रणबीर कपूर की फीस शामिल नहीं है. अगर ऐसा होता तो फिल्म का बजट कम से कम 10 करोड़ और बढ़ जाता. लेकिन फिल्म में रणबीर का पैसा भी लगा है तो नुकसान तो उनको झेलना ही पड़ेगा.

नेटफ्लिक्स और अमेजन पर टिकी उम्मीद

बताया जा रहा है कि जग्गा जासूस का प्रोडक्शन हाउस अब फिल्म की लागत निकालने के लिए नेटफ्लिक्स या अमेजन से डील करने की प्लानिंग में है. अगर ऐसा होता है तो जग्गा जासूस का नुकसान कुछ करोड़ तक कम हो सकता है.

 जग्गा जासूस को लेकर पापा से नाराज रणबीर

वैसे रणबीर कपूर को विवाद से दूर ही रहना पसंद है. जग्गा जासूस के फ्लॉप होने पर जब उनके पापा ऋषि कपूर ने डायरेक्टर अनुराग बसु पर फटकार लगाई तो रणबीर अपने पापा से इस बात पर नाराज हुए कि इससे बेफिजूल में विवाद बढ़ेगा.

https://www.youtube.com/watch?v=j3zpe5yTHd4&t=3s


हमसे जुड़ने के लिए सम्पर्क करे 9918956492 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular