घर बैठे ही मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करे

0
141

join us-9918956492——————
मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है. इस काम के लिए सरकार ने फरवरी, 2018 तक का समय दिया है. अगर उससे पहले दोनों को लिंक नहीं किया गया, तो आपका नंबर बंद हो सकता है.

आपको इस काम के लिए आधार एनरोलमेंट सेंटर में जाना पड़ता था, लेकिन अब नहीं. केंद्र सरकार ने आपको 3 ऐसे तरीके दिए हैं, जिनके जरिये आप घर बैठे ही मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कर सकते हैं.

पहला : वन टाइम पासवर्ड  : अगर आपका एक मोबाइल नंबर आधार के साथ पहले ही रजिस्टर्ड है और आप दूसरा मोबाइल नंबर रजिस्टर करना चाहते हैं, तो यह काम अब आप ओटीपी के जरिये घर बैठे ही कर सकते हैं.

मोबाइल कंपनियां अपनी वेबसाइट व विशेष ऐप के जरिये यह सुविधा देंगी. इस पर रजिस्ट्रेशन के बाद ओटीपी आएगा. इसे एंटर करने के बाद आपका नंबर आधार से लिंक हो जाएगा.

दूसरा : आईवीआरएस वेरीफिकेशन  :वन टाइम पासवर्ड के अलावा ग्राहक चाहें, तो इंटरेक्टिव वॉयस रिस्‍पॉन्‍स सिस्‍टम (आईवीआरएस) की मदद से भी सिम रजिस्टर करवा सकते हैं.

इसके लिए भी उन्हें टेलिकॉम कंपनी की वेबसाइट या विशेष ऐप पर खुद रजिस्टर करना होगा. इसके बाद आईवीआरएस कॉल से सारी जानकारी वेरीफाई करने के बाद आधार को मोबाइल नंबर से लिंक कर दिया जाएगा.

तीसरी : घर पर आएगा एजेंट  : मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के लिए सरकार तीसरा विकल्प घर पर एजेंट बुलाने का दे रही है. इसके तहत कंपनी की वेबसाइट या ऐप पर ग्राहक को आवेदन करना होगा और एजेंट घर आकर आधार को मोबाइल से लिंक करने की प्रक्रिया पूरी करेगा.

हालांकि यह सुविधा सिर्फ बुजुर्गों और बीमार लोगों को ध्यान में रखकर दूरसंचार मंत्रालय ने इसका सुझाव दिया है.

https://www.youtube.com/watch?v=Ai63RihKTIE&t=2s


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here