ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मैचों पर आतंक का साया, प्रशासन चौकन्ना

0
140
कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मैचों पर आतंक का साया मंडरा रहा है, जिला प्रशासन को खुफिया विभाग और मध्यप्रदेश पुलिस की तरफ से इनपुट भेजा गया है. जिसके बाद प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना हो गया है.
विश्व भर में अपनी हरियाली के लिए विख्यात कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में 10 व 13 मई को होने वाले आइपीएल के मैचों के दौरान आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है. मध्य प्रदेश पुलिस व केंद्रीय खुफिया के उत्तर प्रदेश को भेजे गए इनपुट के बाद प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना हो गया है. ग्रीनपार्क की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है.
निर्देश दिए गए हैं कि सुरक्षा के लिहाज से मैच के लिए जारी किए जाने वाले पास किसी एक व्यक्ति या विभाग की जगह संयुक्त अधिकारियों की कमेटी की ओर से दिए जाएं. मैच के दौरान स्टेडियम में प्रवेश के लिए फोटो युक्त संयुक्त हस्ताक्षर के ही पास जारी हों. सीडीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी सूचना को हल्के में नहीं लिया जा सकता क्योंकि ये हजारों लोगों की सुरक्षा से जुड़ा मामला है.
*यह मिला है इनपुट*
खुफिया इनपुट में कहा गया है कि आइएस के खुरासान मॉड्यूल के आतंकी नेपाल के रास्ते उत्तर प्रदेश में दाखिल होने के प्रयास में हैं। यह सब 17-18 वर्ष के युवा हैं जो ङ्क्षहदू धर्म के रीति रिवाज सीख साधु संतों की वेशभूषा में धार्मिक व संवेदनशील स्थलों पर वारदात कर सकते हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here