JOIN US-9918956492———————————–
अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में 9918956492 को जोड़े——————
योगी के सीएम बनने के बाद गोरखनाथ मन्दिर परिसर में लगने वाला मेला होगा इस बार बहुत खास
गोरखपुर । खिचड़ी मेला का आयोजन सुव्यवस्थित ढंग से करने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। 14,15,16 जनवरी 2018 एवं बुढ़वा मंगल पर आने वाले श्रद्धालु इस बार बेहतर सुविधा प्राप्त कर सकेेगें। जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने अधिकारियों एवं मन्दिर प्रबंधक के साथ मेला स्थल एवं आसपास जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय तैयारी अभी से शुरू कर दे। व्यवस्था में जो भी संसाधन की आवश्यकता हो तो विभाग को डिमांड भेज दें।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अतिरिक्त फोर्स, होमगार्ड, वाहन आदि की आवश्यकता का आकंलन कर लें। अधिशासी अभियंता विद्युत मेला स्थल एवं आस पास निर्बाध विधुत आपूर्ति करने के लिये ट्रान्सफार्रमर की अतिरिक्त व्यवस्था कर ले। ढीले तारों को सही कर लें। मेला अवधि के दौरान एसडीओं, जेई, लाईनमेंन की डियूटी लगा दे।
जिलाधिकारी ने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुये चार स्तरीय सफाई का निर्देश दिया है। मेला परिसर के आस पास नालियों की नियमित सफाई हो,कुडा करकट का नियमित निस्तारण हो तथा श्रद्धालुओं द्वारा यहां वहां फेंकंे गये पैकट , टुकडें, कागज उठाने वाले लगाये जायें साथ ही मोबाईल टायलेट न केवल मेला स्थल पर लगे बल्कि इन्हे मुख्यालय पर भी खडा किया जायें।
उन्होने निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को ठहरने के लियें मेला स्थल के आस पास गुरूकुल ,विद्यालय,एमपी पालिटेक्निक,रेलवे इन्स्टीट्यूट का मैदान, राम लीला मैदान का उपयोग किया जाये। इसी प्रकार उनके वाहन खडा करने की व्यवस्था भी रखी जायें। गोरखनाथ मन्दिर के स्वयंसेवक, पुलिस,नागरिक सुरक्षा के वालंटियर्स समन्वय स्थापित करके श्रद्धालुआंें को बेहतर सुविधा दे।
उन्होने निर्देश दिया कि सीएमओं द्वारा यहा नियमित रूप से स्वास्थ्य कैम्प आयोजित करेगें। आपूर्ति विभाग श्रद्धालुओं के लिये पूर्व की भांति मिट्टी का तेल का व्यवस्था करेगें। मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की नियमित डियूटी लगेंगी। वन विभाग ठण्ड से बचाव के लियें जलौनी लकडी की व्यवस्था करेगा। मेले मे प्रकाश की अच्छी व्यवस्था होगी।
इस दौरान नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश सिंह,ज्वाइट मजिस्ट्रेट राहुल पान्डेय, एडीएम डा चन्द्रभूषण त्रिपाठी, रजनीश चन्द्र प्रभुनाथ, एसपी सिटी विनय सिंह द्वारिका तिवारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
——————————————————————————————————————–
अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read