करंट लगने से एक कि मौत, दो घायल
सहजनवा थाना के बवंडरा गाव की घटना
सहजनवा,गोरखपुर। सहजनवा थाना क्षेत्र के बवंडरा गाव निवासी मेवाती देवी पत्नी स्व राजमन प्रजापति के घर बीती रात ब्रहमभोज था जिसमे शामिल होने के लिए रिस्तेदार आये थे। मंगलवार को सुबह 4 बजे के आस पास कुछ महिलाएं शौच के लिए जा रही थी कि रास्ते मे गाव के ही एक व्यक्ति का खेत है जिसमे उक्त व्यक्ति द्वारा बिजली की सप्लाई लगाई गई थी ।


महिलाये शौच जाते समय उस तार से टकरा गई जिससे एक महिला सरस्वती पत्नी रामवृक्ष निवासी बखरेती थाना गुलाहरिया की मौके पर मौत हो गयी और दो महिलाएं जिसमे मृतक की पुत्री श्यामरती और एक महिला कंचन लता घायल हो गयी।
ग्रामीणों ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ एकत्र हो कर नारेबाजी कर कार्यवाही की मांग किया । मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।