JOIN US-9918956492————————————————-
अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में 9918956492 को जोड़े——————————–
बृहस्पतिवार को फिर खुदाई करने पर दूसरी जगह भी मिली प्राचीन दीवार
ग्रामीणों ने तालाब खुदाई रोकने की मांग
मोहनलालगंज।निगोहां के बेनीगंज गांव में मनरेगा के तहत तालाब खोदाई के दौरान दूसरे दिन भी तालाब के दूसरी तरफ भी प्राचीन दीवार मिली। वहीं खबर प्रकाशन के बाद दूसरे दिन एसओ निगोहां भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां। एसओ ने भी माना कि ये लगभग पांच सौ साल पुरानी दीवार है। इसके लिए पुरातत्व विभाग को सूचना दी जाएगी।

विकास खण्ड ग्राम पंचायत अकबरपुर बेनीगंज में मनरेगा के तहत गांव बाहर स्थित बकिया के तालाब में तीन लाख की लागत से चले रही खुदाई के काम के दौरान गुरुवार की सुबह लगे मजदूरों ने जब खुदाई करना शुरू किया तो 5 फिट की गहरान में तीन तरफ प्राचीन दीवार मिल गयी जिसकी ईंटो की लम्बाई 11 इंच व चौंड़ाइ 9 इंच है। इसके मिलने से पूरे गांव में हड़कम्प मच गया और यह खबर आग की तरह फैल गयी जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा शुरू हो गया। जानकारी होने पर ब्लाक मोहनलालगंज के कुछ कर्मचारी मौके पर गये और खोदे जा रहे तालाब पर जिस दिशा में दीवारे मिली उस दिशा में तालाब खुदाई का काम रोकने की सलाह दी प्रधानपति विनोद कश्यप ने बताया की खुदाई का काम लगभग एक माह से जारी है जिसमे 45 मजदूरों को लगा कर कराया जा रहा है। वहीँ गांव के बुजुर्ग रामरतन 82, विश्वनाथ 100,शिवबाल 80 व साहबदीन 75 ने बताया की बुजुर्गो से इस जगह की कहानी सुनने को मिलती थी की तालाब की जमीन पर प्राचीन समय में बस्ती थी एक समय पर महामारी आने के कारण बस्ती को खाली करवा कर बस्ती के लोगो को दुसरी जगह बसा दिया गया था, वहीँ कुछ ग्रामीणों में चर्चा थी की तालाब की जमीन किसी रजवाड़े से सम्बंधित है। सूचना पर एसओ निगोहां चैंपियन लाल भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल करके पुरातत्व विभाग को सुचना देने की बात कही है।
मुकेश द्विवेदी की रिपोर्ट—————————–
———————————————————————————————————————
अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|