सऊदी अरब की एक निजी विमान कंपनी मे को-पायलट और क्रू मेम्बर्स की भर्ती के लिए मुल्क की एक हज़ार महिलाओं ने भी पर्चा नामज़द किया है.
विमान कंपनी फ्लाइन्स ने सऊदी अरब की महिलाओं के बेहतर मुस्तकबिल के लिए महिलाओं को भी नौकरी देने का फैसला किया है. विमान कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि को-पायलट और क्रू मेम्बर्स के पदो के लिए एक हज़ार से अधिक फार्म भरे गए हैं. इस बात से यह भी अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि एक इस्लामिक मुल्क में महिलाओं के प्रति भेदभाव को खत्म करने के लिए काम किया जा रहा है.
गौरतलब है कि कुछ महीनो पहले ही सऊदी अरब की मोनारक हुकूमत ने महिलाओं को ड्राइविंग करने की अनुमति दी थी.