किसी का भी व्हाट्सएप स्टेटस किस तरह अपने फोन में डाउनलोड करे

0
84

join us-9918956492————-
व्हाट्सएप यूजर्स स्नैपचैट की तरह आए स्टेटस फीचर को अब पसंद करने लगे हैं। इसी के साथ ऐप में नया टेक्स्ट फीचर भी पेश किया गया है। इसमें यूजर्स वीडियो, टेक्स्ट और इमेज का इस्तेमाल कर पाते हैं। यह स्टेटस 24 घंटे के लिए ही रहता है।

कई बार ऐसा होता है जब हमें किसी का स्टेटस इतना पसंद आता है कि हम स्क्रीनशॉट लेकर उसे अपनी गैलरी में स्टोर कर लेते हैं। लेकिन, आपको किसी का स्टेटस सेव करने के लिए स्क्रीनशॉट करने की जरुरत नहीं। बहुत कम लोगों को पता है की व्हाट्सएप स्टेटस को डाउनलोड भी किया जा सकता है। यूं तो व्हाट्सएप पर स्टेटस डाउनलोड करने के लिए कोई फीचर मौजूद नहीं है।

हम आपको बताते हैं कि किसी का भी स्टेटस किस तरह अपने फोन में डाउनलोड किया जा सकता है –

जब भी कोई आपकी कांटेक्ट लिस्ट में से व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट करता है, तो वो आपके फोन में मौजूद हिडन फोल्डर में रहता है, लेकिन वो गैलरी में नजर नहीं आता।

शाओमी स्मार्टफोन यूजर्स व्हाट्सएप फोल्डर में जा कर मीडिया पर क्लिक करें। यहां आपको व्हाट्सएप फोल्डर मिलेगा। इसमें सारे स्टेटस स्टोर होंगे। शाओमी के फोन्स में यह फीचर पहले से उपलब्ध होता है।

अगर आपके पास शाओमी से अलग कोई मोबाइल है तो अपने फोन में फाइल मैनेजर ऐप इनस्टॉल कर लें। इस ऐप के जरिये हिडन फोल्डर नजर आने लगेंगे।

इस ऐप को ओपन कर how hidden Files पर क्लिक करें।

इसमें आपको Statuses नाम का फोल्डर दिखाई देगा। इसमें वो स्टेटस सेव होंगे जो अभी तक आपने देखे होंगे। इसे कॉपी कर के किसी भी फोल्डर में सेव कर लें।

https://www.youtube.com/watch?v=Ai63RihKTIE&t=2s


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here