करण जौहर और उनके शो ‘कॉफी विद करण’ को लेकर एक बड़ा खुलासा

0
148
देखे पूरी खबर——————— 

अभिनेता रणबीर कपूर ने AIB के पोडकास्ट में करण जौहर और उनके शो ‘कॉफी विद करण’ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. रणबीर कपूर ने करण की हरकत के बारे में बताते हुए कहा कि वो और अनुष्का शर्मा ‘कॉफी विद करण’ में जाने का विरोध करना चाहते थे.


रणबीर ने कहा कि करण जौहर शो पर मेहमानों को बुलाकर पैसा कमाते हैं और ये ठीक नहीं है. हम एक बार शो पर जाते हैं और फिर हमें पूरे साल बहुत कुछ झेलना पड़ता है. रणबीर ने ये भी कहा कि वो ‘कॉफी विद करण’ पर नहीं जाना चाहते थे.
रणबीर के मुताबिक करण ने उन्हें अपने शो पर जबरदस्ती बुलाया. रणबीर का कहना है कि करण सबको इतना अच्छी तरह जानते हैं कि सब कम्फर्टेबल हो जाते हैं और ये ध्यान नहीं दे पाते कि करोड़ों लोग आपकी बातों को इतना ध्यान से सुन रहे हैं.
वैसे आपको बता दें कि रणबीर कपूर ने ये सारी बातें मजाक में कही हैं और वो और करण दरअसल अच्छे दोस्त हैं.  वैसे रणबीर कपूर की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है और अब उनकी सारी उम्मीदें संजय दत्त  पर बन रही बायोपिक पर टिकी हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=j3zpe5yTHd4&t=3s


डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर से avadhnama news app और रहें हर खबर से अपडेट।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here