उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत में भाजपा सरकार बनने के बाद योगी आदित्यनाथ को ने यह आदेश दिया है की उत्तर प्रदेश के सभी जगहों पर बूचड़खाना सील किये जाएंगे। यह सील करने का शिलशिला इलाहाबाद से शुरू हो गया है और आज वाराणसी में भी देखने को मिला है। कई सालो चल रहे बूचड़खाना को प्रशासन ने भारी फ़ोर्स के साथ पहुंचकर सील करवाया है| यह बूचड़खाना वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के कमलगढ़हा इलाके में था। वही बुचड़खाना के मालिक ने बताया की सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह हमलोग वैध रूप से यह बूचड़खाना चला रहे थे इसको अवैध बताकर बंद करा दिया गया है।और हमलोगों को बंद करना पड़ा वही प्रशासन का कहना है की शहर में जितने भी बूचड़खाना है सभी को सील किया जाएगा
और अब वाराणसी में सील हुआ बूचड़खाना
Also read