एस डी एम के निरीक्षण में तीन गैरहाजिर

0
130

सवायजपुर। हरपालपुर कस्बे में उपजिलाधिकारी सवायजपुर वंदना त्रिवेदी ने प्रशिशु आई ए एस थमीम अंसारी के साथ शनिवार को कस्बे मे स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय व एस एफ सी की राशन गोदाम का निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान सी डी पी ओ समेत तीन कर्मी नदारद
मिले।वही गोदाम पर उठान तिथि निकल जाने पर भी राशन न उठाने वाले कोटेदारो पर गाज गिरने के संकेत दिये।वही छापे की आशंका के चलते कस्बे मे मिठाई व किराने की दूकाने बंद हो गयी।
एस डी एम सवायजपुर वंदना त्रिवेदी ने प्रशिक्षु आई ए एस थमीम अंसारी के साथ सुवह पौने ग्यारह बजे बाल विकास परियोजना कार्यालय का निरीक्षण किया।निरीक्षण मे सी डी पी ओ सुमन रानी,मुख्य सेविका रंजना चौधरी व पत्रवाहक राधारानी अनुपस्थित मिली।मौके पर मिली मुख्य सेविका रामदुलारी गांवो में सेंटर के निरीक्षण से जुडे एस डी एम के सवालो का जवाब नही दे पायी।भ्रमण पत्रावली नही पायी।जो पत्रावली मिली,वह नवंबर तक की थी।इस पर उन्होंने कडी नाराजगी व्यक्त कर डी एम को रिपोर्ट भेजने की बात कही।इसके बाद वह सीधे गोदाम पर पहुंची।जहाँ एक महिला कोटेदार का पुत्र राशन उठाने आया था।एस डी एम ने इस पर गोदाम प्रभारी आर के श्रीवास्तव को चेतावनी दी कि रोस्टर पर राशन न उठाने बाले कोटेदारो की तत्काल सूचना दे। राशन उठान की तिथि बीत जाने के बाद राशन न उठाने वाले कोटेदारो की रिपोर्ट तलब कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की बात कही।तथा स्टाक व वितरण की जांच में गोदाम पर सब कुछ ठीक मिलने पर नियत तिथि पर राशन न उठाने बाले कोटेदारो पर कार्यवाई के संकेत भी दिये। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक लज्जाराम,विक्रम वर्मा,लेखपाल,रामसिहं आदि मौजूद रहे।रिपोर्ट-बी जी मिश्र

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here