मोहनलालगंज।मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार सिहं ने मगंलवार को समेसी गाँव में पीसीएफ द्वारा संचालित गेहूँ क्रय केन्द्र के औचक निरीक्षण पर पहुँचे जहाँ क्रय केन्द्र प्रभारी श्री नरायन मौर्य अनुपस्थिति मिले।वहा मौजूद अन्य कर्मचरियों से प्रभारी के बारे में पुछा तो बताया वो एक दिन की छुट्टी पर है वही 1अप्रैल से शुरू हुये गेहू क्रय केन्द्र पर किसानो के गेहू की खरीद लक्ष्य के सापेक्ष कम मिलने पर मौजूद कर्मचारियों को एसडीएम ने कङी फटकार लगायी।क्रय केन्द्र के कर्मचारियों ने पीसीएफ द्वारा खाली बोरिया ना उपलब्ध कराने के चलते आठ दिनो से किसानो के गेहूँ की खरीदे ना किये जाने की शिकायत की।
वही एसडीएम के निरीक्षण की भनक लगाने के बाद मौके पर पहुँचे किसानो ने क्रय केन्द्र पर गेहूँ ना खरीदे जाने की शिकायत करते हुये बताया केवल बिचौलियों का गेहूँ ही क्रय केन्द्र पर खरीदा जा रहा है।एसडीएम ने केन्द्र पर मौजूद कर्मचारियों को फटकार लगाते हुये शीघ्र बोरियों की व्यवस्था कर किसानो के गेहूँ खरीद शुरु कर निर्धारित लक्ष्य को पुरा करने के निर्देश दिये।वही समेसी गाँव में कोटेदार द्वारा पात्रो को ई पाँस मशीन से वितरित किये जा रहे सरकारी खाधान्न की व्यवस्था का भी एसडीएम ने जायजा लिया ।
https://www.youtube.com/watch?v=EDLtmFX4w9o
मुकेश द्विवेदी की रिपोर्ट