Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedएश्वर्या अपने पति और बेटी के साथ नजर आयी संगम में पूजा-अर्चना...

एश्वर्या अपने पति और बेटी के साथ नजर आयी संगम में पूजा-अर्चना करने

देखे पूरी खबर ———-

मशहूर फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के दिवंगत पिता कृष्ण राज राय का अस्थिकलश शनिवार को संगम में प्रवाहित कर दिया गया. इस दौरान संगम तट पर ऐश्वर्या राय के साथ उनके पति अभिषेक बच्चन, बेटी आराध्या और परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे.


गौरतलब है कि पिछले दिनों ऐश्वर्या राय के पिता कृष्ण राज राय का निधन हो गया था. आज ऐश्वर्या राय बच्चन के दिवंगत पिता का अस्थि कलश लेकर बच्चन और राय परिवार के लोग विशेष चार्टेड प्लेन से बम्हरौली एयरपोर्ट पहुंचे. जहां से कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें बोट क्लब कीडगंज लाया गया. बोट क्लब से सभी सदस्यों को पीएससी जल पुलिस की बोट से संगम ले जाया गया, जहां तीर्थ पुरोहितों ने विधिवत पूजा पाठ के साथ अस्थि का विसर्जन कराया.
इस दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन की मां बृन्दया राय, भाई आदित्य राय के साथ ही नजदीकी रिश्तेदार और मित्रगण भी मौजूद रहे. अस्थि कलश प्रवाहित कराने काशी से संगम पहुंचे बच्चन परिवार के करीबी और ज्योतिषाचार्य प्रोफेसर चन्द्र मौलि उपाध्याय ने इस बात की जानकारी दी है.

https://www.youtube.com/watch?v=w6cdBpoBLvo


डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर से avadhnama news app और रहें हर खबर से अपडेट।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular