एलडीए आवास से लोग परेशान, बोल रहे ये बात

0
251
एलडीए आवास से लोग परेशान, बोल रहे ये बात

एलडीए से संबंधित अधिकारीयों, विल्डरों समेत अनुवाइयों पर हर दिन घोटाला का आरोप लगता रहा है ,अभी तक ऐसे अधिकारीयों व विल्डरों पर प्रसाशन कोई कार्रवाई नहीं कर रही है ,ऐसे में एलडीए में रहने वाले व्यक्ति परेशान है।

ऐसे ही परेशानियों से जूझ रहे सिविल सोसाइटी के  लोगो का आरोप है कि प्रसाशन ऐसे व्यक्तियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

लखनऊ सिविल सोसाइटी के नोटेड आरटीआई एक्टिविस्ट नविन तिवारी का आरोप है कि विभूतिखंड गोमतीनगर में पाश्र्वनाथ प्लेनेट आवासीय अपार्टमेंट योजना के तहत सन 2005 में विकास प्राधिकरण ने अपार्टमेंट को हरी झंडी दी थी जिसके बाद 2009 इस परियोजना को पूर्ण कर आवंटियों को सौप दिया जाना था पर 2015 के बाद भी अपार्टमेंट में सही थंग से  कार्य नहीं किया जा रहा है।

आगे आरोप  लगाते हुए कहा कि इन सभी की जानकारी देने के बाद भी एलडीए अधिकरियों ने कभी भी बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई  नहीं की।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here