एक चुटकी काले नमक की कीमत तुम क्या जानो बाबू

0
223
देखे पूरी खबर —————————————

आप शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कई तरीके अपनाते होंगे… लेकिन बीमारी है कि दबे-पांव आती है और आपके शरीर को अपना घर बना लेती है। अगर ये स्थिति आपकी स्थिति से मेल करती है तो ये लेख आपके लिए पढ़ना काफी जरूरी है। क्योंकि इस लेख में आप जानने वाले हैं एक चुटकी काले नमक की कीमत और अपनी सारी बीमारियों को दूर रखने का तरीका।  

ऐसे पिएं पानी 

  • सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए आपको काले नमक का पानी पीना है। 
  • इसके लिए सुबह एक ग्लास पानी गर्म कर लें। 
  • उसमें 1/3 छोटा चम्मच काला नमक घोल लें। 
  • अब इस घोल को खाली पेट पी लें। 
  • इससे पेट पूरी तरह साफ हो जाएगा और पाचन तंत्र पूरी देन अच्छे से काम करेगा। 
  • रोज सुबह ऐसे ही पानी पिएं।

    बॉडी करे डिटॉक्स

    काला नमक बॉडी को डिटॉक्स करने के काम आता है। गुनगुने पानी में एक चुटकी काला नमक मिलाकर रोजाना सुबह पीने से पूरी बॉडी डिटॉक्स हो जाती है। काले नमक का पानी शरीर के विषैले पदार्थ को बाहर निकाल देता है। साथ ही ये शरीर में मौजूद खतरनाक बैक्टीरिया का नाश भी कर देता है। इससे एसिडिटी की होने वाली समस्या भी दूर हो जाती है और पेट हमेशा साफ रहता है।

    त्वचा की समस्याएं

    गर्मी हो या सर्दी, बदलते मौसम का सबसे पहले असर आपकी त्वचा पर पड़ता है। इसके अलावा आजकल के बढ़ते प्रदुषण का भी असर भी चेहरे पर सबसे पहले पड़ता है। ऐसे में मुहासों की समस्या अधिकतर लोगों को होती है। इन मुहांसों से बचने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बजाय रोजाना सुबह काले नमक का पानी पिएं। काले नमक में क्रोमियम होता है जो त्वचा के मुंहासों की समस्या को दूर करता है। इसके अलावा काले नमक का पानी एक्जिमा और रैशेज की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है। रोज सुबह काला नमक का पानी पीने से त्वचा साफ और कोमल बनती है। 

    दूर करे अनिद्रा की समस्या

    अगर आपको अनिद्रा की समस्या है तो भी काला नमक रामबाण नुस्खा साबित हो सकता है। आजकल की भागती-दौड़ती जिंगी में तनाव इतना बढ़ गया है कि लोगों कों रात में नींद नहीं आती जिसके कारण लोगों को कई सारी बीमारियां और परेशानियों को सामना करना पड़ता है। ऐसे में अनिद्रा से छुटकारा पाने के लिए रोज सुबह काले नमक का पानी पिएं। काले नमक में मौजूद मिनरल दिमाग की तंत्रिका तंत्र को शांत करता है और स्ट्रैस हार्मोन को कम करके रात में अच्छी नींद लाने में मदद करता है। 

    आज से करें इस्तेमाल

    शरीर बीमार तब पड़ता है जब बॉडी डिटॉक्स नहीं होती। जिसके कारण अपच, एसिडिटी आदि की समस्या होती है। जो की काले नमक का पानी पीने से चुटकियों में दूर हो जाएगा। साथ ही इससे त्वचा की समस्याएं भी नहीं होंगी और नींद भी अच्छी आएगी। जबकि आज के जमाने में नींद ना आना भी अपने आप में एक बड़ी बीमारी है। तो रोज सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में एक चुटकी काला नमक मिलाकर पिएं और सारी बीमारियों से दूर रहें।

  • ————————————————————————————————————–
  • अगर आपको यह समाचार पसंद आया हो तो अपने मित्रों को शेयर करना ना भूले
    आप अपनी बात नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है  
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here