अलग-अलग सड़क हादसों में बालक समेत दो की मौत, बद्धोपुर में हाइवे पर लगाए जाम

0
247

गाजीपुर। अलग-अलग थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह सड़क हादसों में अधेड़ समेत दो की मौत हो गई। बिरनो थाने के बद्धोपुर में गुस्साए लोगों ने हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम लगा दिया। दिलदारनगर प्रतिनिधि के अनुसार भक्सी पेट्रोल पंप के पास सुबह पांच बजे ट्रक की चपेट में आने से जमालुद्दीन खां(50) की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मय ट्रक भाग निकला। दिलदारनगर गांव के रहने वाले जमालुद्दीन पंप से पेट्रोल लेकर साइकिल से गांव लौट रहे थे। उसी बीच तेज गति से आए ट्रक उन्हें अपनी जद में ले लिया। बिरनो प्रतिनिधि के अनुसार बद्धोपुर हनुमान मंदिर के पास साइकिल सवार छात्र विजय चौहान(12) पुत्र शिवमुनी चौहान को ट्रक ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने चालक को मय ट्रक पकड़ लिया। पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग को लेकर कुछ देर के लिए हाइवे पर जाम लगा दिया लेकिन एसओ बिरनो टीबी सिंह के भरोसा देने पर जाम खत्म हो गया। चश्मदीदों के मुताबिक विजय घर तियरा से अपने आरके कान्वेंट स्कूल में साइकिल से पढ़ने जा रहा था। उसी बीच पीछे से बालू लदे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। विजय कक्षा सात का छात्र था।
विधान केसरी

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here